3 घंटे में इंदौर भोपाल…
इंदौर प्रस्थान सुबह 6.30 बजे भोपाल सुबह 9.35 बजे
इकलौता स्टापेज उज्जैन का
इंदौर। रेलवे बोर्ड ने इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के संचालन का समय और टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन (20911) रविवार को छोडक़र बाकी दिनों में सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलेगी और सुबह 9.35 बजे भोपाल पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन रात 7.25 बजे भोपाल से चलकर रात 10.30 बजे इंदौर आ जाएगी। दोनों ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन से करेंगे।
इंदौर से भोपाल जाते समय वंदे भारत ट्रेन सुबह 7.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी और वहां पांच मिनट का ठहराव लेकर सुबह 7.20 बजे भोपाल की तरफ रवाना होगी। उज्जैन (Ujjain) के अलावा ट्रेन का कहीं स्टॉपेज नहीं दिया गया है। इसी तरह वापसी में भोपाल से इंदौर आते समय वंदे भारत रात 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर 9.35 बजे वहां से इंदौर के लिए रवाना होगी। ट्रेन फतेहाबाद होकर भोपाल का सफर तय करेगी।
आठ कोच से चलेगी, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत से नहीं होगा लिंक
इंदौर-भोपाल और भोपाल-जबलपुर, दोनों ही वंदे भारत ट्रेन आठ कोच से चलेंगी। हालांकि, दोनों ट्रेनों में कोई लिंक नहीं रहेगा, क्योंकि इंदौर और जबलपुर से सुबह रवाना होंगी। जबलपुर-भोपाल वंदे भारत रविवार को छोडक़र बाकी दिनों में सुबह छह बजे जबलपुर से चलेगी और सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात सात बजे रानी कमलापति से चलकर रात 23.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम स्टेशनों पर ठहरेगी। उद्घाटन के दिन ये ट्रेनें विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी और 28 जून से नियमित हो जाएंगी। दोनों ट्रेनों का किराया जल्द तय किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved