उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में अब 21 लाख की बजाए 18 लाख दीपक ही रोशन किए जाएँगे। समय कम होने के कारण पहले के लक्ष्य से 3 लाख दीपक घटाए गए हैं। यह आँकड़ा भी अयोध्या के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। उल्लेखनीय है कि शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर आयोजित किया जायेगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिप्रा तट पर 15 लाख दीप एक साथ प्रज्वलित कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाया जायेगा। कल शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने समीक्षा बैठक रखी थी। इसमें उन्होंने समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोडऩे, कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने आदि को लेकर विचार मंथन किया। इस बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक एवं एडीएम संतोष टैगोर सहित सभी एसडीएम व जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर आशीष पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस बार महाशिवरात्रि पर 18 लाख दीप प्रज्वलित कर शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के तहत शिप्रा नदी के घाटों पर दीप प्रज्वलन होगा। सार्वजनिक स्थलों, घर-घर में शहर के सभी मन्दिरों, प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित कर एवं विद्युत की साज-सज्जा कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। पहले यह लक्ष्य 21 लाख दीपक रोशन करने का था परंतु तैयारियों हेतु समयाभाव के कारण इसे 18 लाख किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved