img-fluid

‘बालाकोट की तरह फिर जवाब देने का समय आ गया है’, पहलगाम हमले पर भड़के पूर्व एयर चीफ

  • April 25, 2025

    नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का वातावरण है। लोग आतंकियों की कायराना हरकत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। अब पूर्व वायु सेना प्रमुख अरूप राहा ने भी पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई करने की जोरदार वकालत की है। उन्होंने कहा कि भारत ने उस मिथक को तोड़ा है कि दो परमाणु संपन्न देशों में युद्ध नहीं हो सकता और एक बार उरी हमले के जवाब में और दूसरी बार पुलवामा के जवाब में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की है।


    पूर्व एयर चीफ ने कहा कि ‘यह जरूरी हो गया है कि भारतीय सशस्त्र बल फिर से जवाबी कार्रवाई करें ताकि हमारे दुश्मनों को पता चल सके कि उनका पाला किससे पड़ा है। ऐसा करने की आज बहुत जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि ‘भारत जवाबी कार्रवाई कब और कैसे करेगा ये तो मैं नहीं बता सकता, लेकिन इतना कह सकता हूं कि भारत ने पहले भी बालाकोट और उरी के समय भी ऐसा किया था। हमें ऐसा करने की आदत है और हम फिर से ये कर सकते हैं। भारत ने उस मिथक को तोड़ दिया है कि दो परमाणु संपन्न शक्तियां एक दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं कर सकतीं।’

    Share:

    8 दिन में सराफा और कपड़ा बाजार में अग्रि सुरक्षा के करें उपाय, ओटले भी तोड़ें

    Fri Apr 25 , 2025
    बाजारों में निगम ने की मुनादी शुरू , संवाद और सुझाव भी जाने इंदौर। अग्रिबाण ने कल ही यह जानकारी दी थी कि निगमायुक्त सराफा, कपड़ा व्यापारियों से चर्चा करने पहुंचेंगे। कल दोपहर हुए इस सीधे संवाद में जहां व्यापारियों से सुझाव लिए गए, वहीं अग्रि सुरक्षा को लेकर निगम ने उन्हें जागरूक भी किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved