• img-fluid

    वर्जीनिया के जनरल रॉबर्ट ई ली की 130 साल पुरानी मूर्ति के नीचे मिला टाइम कैप्सूल, जानें क्‍या है इस्‍तेमाल

    December 29, 2021

    रिचमंड। अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia of America) में रॉबर्ट ई ली (Robert E. Lee) नाम के जनरल की 130 साल पुरानी मूर्ति (130 year old statue of General) के नीचे लंबे समय से जमीन में दबा एक टाइम कैप्सूल (a time capsule buried in the ground) मिला है. इस टाइम कैप्सूल (time capsule) के मिलने की जानकारी वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम (Virginia Governor Ralph Northam) ने ट्वीट कर दी है. नॉर्थम (Northam) ने ट्वीट किया, ‘उन्होंने इसे ढूंढ लिया!’
    उन्होंने कहा, ‘यह संभवत: वही टाइम कैप्सूल (time capsule) है जिसकी हर कोई तलाश कर रहा था.’ साल 1887 में एक अखबार में छपे आर्टिकल में लिखा था कि जनरल राबर्ट ई ली के मूर्ति के नीचे टाइम कैप्‍सूल (time capsule ) छिपाया गया था. इस टाइम कैप्‍सूल (time capsule ) में बटन, करेंसी, नक्‍शा, अब्राहम लिंकन की दुर्लभ तस्‍वीर और भी कई चीजें हैं.


    गवर्नर ने ट्वीट कहा था कि बॉक्स को एक्स-रे के माध्यम से स्कैन किया जाएगा और मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे (1800 GMT) खोला जाएगा. बता दें कि रॉबर्ट ई ली ने गृहयुद्ध के दौरान उत्तरी वर्जीनिया की सेना की कमान संभाली थी. 1890 में रिचमंड में उनकी प्रतिमा संघ की पूर्व राजधानी में बनाई गई थी.
    बता दें कि यह टाइम कैप्सूल जूते के डिब्‍बे के आकार का है. टाइम कैप्‍सूल मूर्ति के आधार में खुदाई के दौरान पाया गया. गवर्नर ने अपने ट्वीट में तांबे के बॉक्‍स की तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है. इससे पहले मिले टाइम कैप्‍सूल में तीन किताबें और एक फोटो के साथ-साथ सिक्‍का मिला था.
    टाइम कैप्सूल एक कंटेनर होता है. इसे कुछ खास चीजों से तैयार किया जाता है. इसे इस तरह से तैयार किया जाता है कि यह किसी भी मौसम का सामना कर सके. इसे जमीन के अंदर काफी गहराई में दफनाया जाता है. हजारों साल तक जमीन की गहराई में दबे होने के बाद भी इसे कोई नुकसान नहीं होता. इसे बनाने के लिए विशेष प्रकार के तांबे (कॉपर) के साथ और भी धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है.
    टाइम कैप्सूल में किसी समाज, काल, संस्कृति के इतिहास को सुरक्षित किया जाता है. जिससे कि भविष्य में इस कालखंड के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके. इससे हमें इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है.

    Share:

    अब तीसरी खुराक देने की तैयारी, Corbevax को बूस्टर डोज के तौर पर तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी

    Wed Dec 29 , 2021
    नई दिल्ली । ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बायोलॉजिकल ई के कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को बूस्टर शॉट्स के रूप में परीक्षण (testing) करने के लिए चरण 3 के परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है. मंगलवार को यह जानकारी मिली. हैदराबाद स्थित फर्म ने मंगलवार को SARS-CoV-2 के खिलाफ पहले स्वदेशी रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved