नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद टिम साउथी ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका में न्यूजीलैंड (New Zealand in Sri Lanka) की टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भी टिम साउथी के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टिम साउथी ने कहा है कि टीम के हित में वह टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं। ऐसे में सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे।
35 वर्षीय टिम साउथी ने 14 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की। केन विलियमसन ने 2022 में कप्तानी उनको सौंपी थी। साउथी के नेतृत्व में कीवी टीम महज 6 मुकाबले जीती और दो ड्रॉ करने में सफल हुई। बाकी के मैचों में न्यूजीलैंड को हार मिली। यहां तक कि साउथी का निजी प्रदर्शन भी इस दौरान फीका रहा। 14 मैचों में टिम साउथी को सिर्फ 35 विकेट ही मिले। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में वे सिर्फ दो ही विकेट निकाल सके। दोनों मैचों में उन्होंने 49 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन विकेटों के लिए वे तरसते नजर आए थे।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान अभी होना है, लेकिन कोच गैरी स्टीड ने स्पष्ट कर दिया है कि टिम साउथी उस टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि टॉम लैथम कप्तानी करने वाले हैं। स्टीड ने टिम साउथी की तारीफ करते हुए कहा, “जिस चीज से आप प्यार करते हैं, उसे छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन टिम एक सच्चे टीम मैन हैं और उन्होंने टीम के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। वह हमारे सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हम अभी भी उन्हें हमारी टेस्ट टीम में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved