• img-fluid

    भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टिम साउथी ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी

  • October 02, 2024

    नई दिल्‍ली। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद टिम साउथी ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका में न्यूजीलैंड (New Zealand in Sri Lanka) की टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भी टिम साउथी के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टिम साउथी ने कहा है कि टीम के हित में वह टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं। ऐसे में सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे।



    टॉम लैथम पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और वे दूसरी बार अपने करियर में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वे 2020 से 2022 तक टीम के कप्तान थे और 9 मैचों में कप्तानी की थी। टिम साउथी ने कप्तानी छोड़ते हुए अपने बयान में कहा, “मेरे लिए इतने स्पेशल फॉर्मेट में ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना ​​है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है। मेरा मानना ​​है कि जिस तरह से मैं आगे बढ़ते हुए टीम की सबसे अच्छी सेवा कर सकता हूं, वह है मैदान पर अपने प्रदर्शन पर फोकस करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, विकेट लेना जारी रखना और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करना।”

    35 वर्षीय टिम साउथी ने 14 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की। केन विलियमसन ने 2022 में कप्तानी उनको सौंपी थी। साउथी के नेतृत्व में कीवी टीम महज 6 मुकाबले जीती और दो ड्रॉ करने में सफल हुई। बाकी के मैचों में न्यूजीलैंड को हार मिली। यहां तक कि साउथी का निजी प्रदर्शन भी इस दौरान फीका रहा। 14 मैचों में टिम साउथी को सिर्फ 35 विकेट ही मिले। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में वे सिर्फ दो ही विकेट निकाल सके। दोनों मैचों में उन्होंने 49 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन विकेटों के लिए वे तरसते नजर आए थे।

    भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान अभी होना है, लेकिन कोच गैरी स्टीड ने स्पष्ट कर दिया है कि टिम साउथी उस टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि टॉम लैथम कप्तानी करने वाले हैं। स्टीड ने टिम साउथी की तारीफ करते हुए कहा, “जिस चीज से आप प्यार करते हैं, उसे छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन टिम एक सच्चे टीम मैन हैं और उन्होंने टीम के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। वह हमारे सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हम अभी भी उन्हें हमारी टेस्ट टीम में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।”

    Share:

    जसप्रीत बुमराह को IPL Auction में मिल जाएंगे 30-35 करोड़ रूपए, जानिए पीछे की वजह

    Wed Oct 2 , 2024
    नई दिल्‍ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। भज्जी का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में हर साल आराम से 30-35 करोड़ रुपये ऑक्शन में मिल सकते हैं। हरभजन ने इसके पीछे की वजह भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved