img-fluid

तिलवारा पुलिस की जुआं फड़ पर दबिश

October 12, 2021

  • सात जुआड़ी गिरफ्तार, साढ़े 13 हजार की नगदी बरामद

जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर आबाद जुआं फड़ों पर दबिश देकर सात जुआडिय़ों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने साढे 13 हजार की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे दबिश देकर संतोष केवट, जितेन्द्र बिलथरे, दुर्गेश उपाध्याय को जुआं खेलते हुए पकड़ा।


जिनके पास से 41 सौ रुपये की नगदी बरामद की गई। वहीं रमनगरा दलपतपुर रोड केनाल पुलिया के पास दबिश देकर रंजीत यादव, गोलू उर्फ राजेश काछी, नाथूराम शुक्ला व बखेड़ी लाल को इक्का बली पर दांव लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस ने 95 सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये। पुलिस ने सभी जुआडिय़ों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Share:

महिला तस्कर गिरफ्तार दो किलो गांजा बरामद

Tue Oct 12 , 2021
मझगवां पुलिस की फनवानी में कार्रवाई जबलपुर। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थ की तस्करी चरम पर है। सिहोरा, खितौला, बरेला व मझगवां क्षेत्र में रोजाना ही गांजा तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ रहे है। बीती रात मझगवां पुलिस ने ग्राम फनवानी में एक महिला तस्कर को उस समय दबोचा, जबकि वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved