जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर आबाद जुआं फड़ों पर दबिश देकर सात जुआडिय़ों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने साढे 13 हजार की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे दबिश देकर संतोष केवट, जितेन्द्र बिलथरे, दुर्गेश उपाध्याय को जुआं खेलते हुए पकड़ा।
जिनके पास से 41 सौ रुपये की नगदी बरामद की गई। वहीं रमनगरा दलपतपुर रोड केनाल पुलिया के पास दबिश देकर रंजीत यादव, गोलू उर्फ राजेश काछी, नाथूराम शुक्ला व बखेड़ी लाल को इक्का बली पर दांव लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस ने 95 सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये। पुलिस ने सभी जुआडिय़ों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved