उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश
इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) की प्रवेश परीक्षा सीईटी (Entrance Exam CET) के एक सप्ताह आगे बढऩे के कारण उच्च शिक्षा विभाग ( Department of Higher Education) के निर्देश का पालन करने की मुश्किल का सामना यूनिवर्सिटी को करना पड़ेगा। इसके कारण दो सप्ताह में सीईटी का रिजल्ट और काउंसलिंग (Counseling) का पहला दौर खत्म करने की कशमकश का यूनिवर्सिटी (University) को सामना करना पड़ेगा।
यूूनिवर्सिटी (University) में एक दर्जन से ज्यादा विभागों की 2300 सीटों के लिए 31 अगस्त को सीईटी (CET) की परीक्षा का आयोजन देशभर के 23 शहरों में किया जाएगा। पहले संभावना जताई जा रही थी कि अगस्त के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने एक सप्ताह समय को आगे बढ़ाते हुए 31 अगस्त की तारीख तय की है। इससे उच्च शिक्षा विभाग के 15 सितम्बर तक नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने के निर्देश का पालन करना आसान नहीं रहेगा। दरअसल सीईटी (CET) की परीक्षा के 5 से 7 दिन में रिजल्ट आने और इसके बाद छात्रों के एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करना होगा, इसके लिए एक सप्ताह का समय देना होगा। इसी बीच पहली काउंसलिंग भी यूनिवर्सिटी को सितम्बर के दूसरे सप्ताह में ही पूरी करना होगी, जिससे नया शैक्षणिक सत्र 15 सितम्बर से शुरू किया जा सके। हालांकि व्यावहारिक स्तर पर इसकी संभावनाएं आसान नहीं होंगी तो यूनिवर्सिटी (University) को दूसरी काउंसलिंग (Counseling) के लिए सितम्बर का पूरा महीना लगेगा। वहीं अक्टूबर के दो सप्ताह भी प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जाना तय माना जा रहा है, जबकि इस दौरान छात्रों की परीक्षा का एक सेशन पूरा हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved