img-fluid

अब तक 60 हजार घरों तक पहुंची टीम , 1240 घरों में ही मिला लार्वा

October 11, 2021

  • शहर की 566 कालोनियों के साथ 11 गांव भी डेंगू की चपेट में

इंदौर। अभी तक शहर में 550 से ज्यादा इलाके तो वहीं 10 से अधिक गांव डेंगू (Dengue)  की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा 12 से अधिक इलाके ऐसे हैं, जहां डेंगू के मरीज (patient) दूसरी-तीसरी बार मिल रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगभग 60 हजार घरों में लार्वा ढंूढऩे पहुंची। इस दौरान इनमें से सिर्फ 1240 घरों में ही पॉजिटिव लार्वा पाया गया। यानी घरों के सर्वे की कुल संख्या में से 2.07 प्रतिशत घरों में ही लार्वा मिला। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक शहर के 566 इलाकों, यानी कालोनी व बस्तियों के साथ 11 ग्रामीण इलाकों में डेंगू पहुंच चुका है। वहीं 13 शहरी व 11 ग्रामीण इलाके ऐसे भी हैं, जहां मिले सभी डेंगू मरीज इलाज के बाद ठीक तो हो गए, मगर इन्हीं कुछ इलाकों में डेंगू पीडि़त एक से ज्यादा बार पाए गए हैं, जिनकी संख्या लगभग 36 है। कल तक डेंगू पीडि़तों का कुल आंकड़ा 577 तक पहुंच चुका है। पिछले 5 सालों में कभी भी एक साल में इतने मरीज नहीं मिले हैं। इनमें 122 बच्चे, 344 मेल और 233 फीमेल मरीज शामिल हैं। डेंगू मरीजों का आंकड़ा जल्दी ही 600 पार होने वाला है , पर मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार 7 अक्टूबर से डेंगू पीडि़तों की संख्या पहले की अपेक्षा घटती नजर आ रही है। पहले हर रोज 20 या 25 से ज्यादा डेंगू पीडि़त सामने आ रहे थे, मगर इस माह 6 तारीख से डेंगू कमजोर पड़ता दिख रहा है। 7 अक्टूबर को 16 , 8 को 13 मरीज ही मिले ,जबकि 9 व 10 तारीख यानी 2 दिनों 14 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि हुई है।


Share:

ट्रेनों में मास्क नहीं पहना तो 500 रुपए जुर्माना

Mon Oct 11 , 2021
मंत्रालय ने 6 महीने और बढ़ाई अनिवार्यता इंदौर। भले ही कई राज्यों से कोरोना के मरीजों की संख्या न के बराबर आ रही होख् लेकिन रेल मंत्रालय ने कोरोना को अभी खत्म नहीं माना है। इसलिए रेलवे ने अपने पहले के आदेश को 6 महीने और बढ़ा दिया है, जिसमें ट्रेन में मास्क पहनकर यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved