- 150 करोड़ का भुगतान भी किया-किसानों की शेष राशि उनके खातों में जमा होगी
उज्जैन। समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी है, सरकार ने बीते 17 दिनों में 2 लाख 74 हजार मेट्रिक टन से अधिक गेहूँ खरीदा है। समर्थन मूल्य की खरीदी 25 मार्च से शुरू हुई थी। 175 के करीब केन्द्रों पर यह खरीदी की जा रही है और करीब 1 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया था। सरकार ने बीते 17 दिनों में 2 लाख 74 हजार 131 मेट्रिक टन गेहूँ खरीद लिया है। लगातार खरीदी अभी भी जारी है। इस पूरे खरीदी का भुगतान भी सरकार कर रही है।
बताया जाता है कि अभी तक 500 करोड़ का भुगतान सरकार को समर्थन मूल्य की खरीदी का करना था जिसमें से 150 करोड़ सरकार ने भुगतान कर दिया है और अन्य भुगतान भी एक सप्ताह में करने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि 2400 रुपए प्रति क्विंटल में सरकार गेहँू खरीद रही है, वहीं मंडी में यही गेहूँ 2600-2700 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। समर्थन मूल्य और निजी खरीदी में भाव में अंतर होने के कारण किसान परेशान हैं। मंडी में जब किसान गेहूँ ले जाते हैं तो व्यापारी एकजुट बनाकर भाव तय कर लेते हैं और मनमाने दामों पर गेहूँ खरीद रहे हैं। किसानों से गेहूँ की खरीदी अभी जारी रहेगी। करीब 1 लाख किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया है।