अब तक सिंधिया की आधी फौज घोषित… शेष की धडक़ने बढ़ी…
3 के टिकट काटे, 8 होल्ड पर, इनमें 4 मंत्री
भोपाल, रवीन्द्र जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ बगावत करके कांग्रेस (Congress) छोडक़र भाजपा (BJP) में आए 22 विधायकों में से 11 को भाजपा ने टिकट दे दिया है। शेष 11 विधायकों के राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण लग गया है।
मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने बगावत करके कमलनाथ सरकार को गिराया था। इनमें से 7 विधायक उपचुनाव हार गए थे। भाजपा ने फिलहाल इनमें से 11 को टिकट दे दिया है। टिकट पाने वालों में तीन एदलसिंह कंसाना, रघुराजसिंह कंसाना, इमारती देवी ऐसे उम्मीदवार हैं, जो उपचुनाव हार गए थे। भाजपा ने सिंधिया समर्थक दिमनी से गिर्राज दंडोतिया, गोहद से रणवीर जाटव और करैरा से जसवंत जाटव का टिकट काट दिया है। यह तीनों उपचुनाव हार गए थे। दिमनी से नरेंद्रसिंह तोमर, गोहद से लालसिंह आर्य और करैरा से रमेश खटीक को टिकट दिया गया है। सिंधिया समर्थक जिन 8 विधायकों के टिकट होल्ड किए गए हैं उनमें अंबाह से कमलेश जाटव, मेहगांव से ओपीएस भदौरिया (राज्यमंत्री), ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, भांडेर से रक्षा सिरोनिया, पोहरी से सुरेश धाकड़ (राज्यमंत्री), मुंगावली से बृजेंद्र यादव (राज्यमंत्री), अशोकनगर से जसपाल जज्जी, बम्हौरी से महेंद्रसिंह सिसौदिया (मंत्री) शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved