img-fluid

15 मई तक मात्र 20640 को ही लग सकेगी वैक्सीन

May 06, 2021

 

18+ को कोवैक्सीन ही लग रही है… आज भी मात्र 100 को ही, 8 और 10 से रोजाना 3-3 हजार को लगाएंगे
इंदौर।  शासन बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए वैक्सीन (Vaccine) लगवाने का अनुरोध कर रहा है, दूसरी तरफ हकीकत यह है कि अब तो अधिकांश लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने को तैयार हैं, मगर ऊंट के मुंह में जीरे की तरह वैक्सीन (Vaccine) ही उपलब्ध नहीं है। 18+ आयु वर्ग में कल और आज मात्र 100-100 वैक्सीन ही लगाने का लक्ष्य रखा गया। अलबत्ता 8 और 10 मई को 3-3 हजार और फिर 12, 13 और 15 मई को रोजाना 4480, इस तरह 15 मई तक कुल 20640 लोगों को वैक्सीन लगेगी। वहीं 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग सेंटरों पर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की व्यवस्था की गई है और आज भी 20 हजार 45 से अधिक उम्र के लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


वैक्सीन (Vaccine)की कमी देशभर में है। यही कारण है कि हर जगह लम्बी-लम्बी कतारें लग रही है। इंदौर में भी कल से 18+ को वैक्सीन लगना शुरू हुई और निगम मुख्यालय के एक मात्र सेंटर पर 97 को ये वैक्सीन लगी और आज भी 100 को ही वैक्सीन लगना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा का कहना है कि 8 और 10 मई को 3-3 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए केन्द्र भी बढ़ेंगे और उसके बाद फिर 12, 13 और फिर 15 मई को रोजाना 4480 लोगों को वैक्सीन लगेगी। इस तरह 15 मई तक 18 से 44 साल की उम्र के 20 हजार 640 लोगों को ये वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) तो अनिवार्य है ही, वहीं केन्द्रों की संख्या भी तय की जा रही है। इस वर्ग के लिए 20 हजार को-वैक्सीन के डोज मिले हैं और कुछ पूर्व के भी बचे हुए मौजूद हैं। इसके बाद जो नए डोज मिलेंगे तो 15 मई के बाद का कार्यक्रम तय होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में ही 16 लाख लोग इस वर्ग के हैं, जिनमें से अधिकांश वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और कई ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिए हैं। मगर दिक्कत यह है कि शासन के पास उतनी संख्या में वैक्सीन डोज ही उपलब्ध नहीं हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और हर माध्यम से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। पहले अवश्य वैक्सीन लगवाने में लोगों ने कम रुचि दिखाई, मगर अभी दूसरी लहर के कारण जो कोरोना का बढ़ता और बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने लगी और ऑक्सीजन, इंजेक्शन, बेड का टोटा पड़ गया तो अब डर के मारे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इसमें युवा वर्ग भी तैयार है और बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है।

45 से अधिक वाले 20 हजार को लगेंगे डोज
45 से अधिक उम्र के लोगों का लगातार वैक्सीनेशन (Vaccination)  चल रहा है। हालांकि डोज की कमी के कारण यह रफ्तार भी सुस्त पड़ी। मगर आज भी 20 हजार को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें पहले डोज से लेकर दूसरा डोज भी लगाया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में 105 और ग्रामीण क्षेत्र में 84 सेंटर बनाए गए हैं। इस तरह जिले में कुल 189 सेंटरों पर ये वैक्सीन लगेगी। इसमें कोविशिल्ड के अलावा को-वैक्सीन भी लगाई जा रही है। कई लोगों को चूंकि पहला डोज को-वैक्सीन का लगा, लिहाजा उन्हें दूसरा डोज भी को-वैक्सीन का ही लगेगा।

Share:

गरीब के पास पात्रता पर्ची भी नहीं है तब भी उसे तीन महीने का राशन दें

Thu May 6 , 2021
मुख्यमंत्री ने कहा नियमों को शिथिल करना पड़े तो करें भोपाल। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) से काम धंधे बंद होने से गरीबों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बेहद चिंतित है। उन्होंने अफसरों से कहा है कि गरीबों को तीन महीने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved