नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के लिए भले ही 2022 का आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गुजरा हो, लेकिन टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए ये साल खास रहा। तिलक वर्मा उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में हर मैच खेला है। तिलक वर्मा के अलावा रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी थे, जो मुंबई के लिए हर मैच खेलने उतरे थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 400 के करीब रन बनाए और एक रिकॉर्ड कायम किया।
तिलक वर्मा ने 14 मैचों में कुल 397 रन बनाए। 36 से ज्यादा के औसत और 131 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से उन्होंने टीम के लिए रन बनाए। इसी के साथ वे आईपीएल में एक कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक वर्मा ने 20 साल से कम की उम्र में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। तिलक वर्मा अभी 19 साल के हैं और उन्होंने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों का रिकॉर्ड धराशायी करने का काम किया है।
बता दें कि तिलक वर्मा से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2017 में 20 साल से कम की उम्र में आईपीएल खेलते हुए 366 रन बनाए थे, जबकि पृथ्वी शॉ ने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 353 रन बनाए थे। पंत ने भी दिल्ली की टीम के लिए डेब्यू किया था। वहीं, तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे। तिलक वर्मा ने कई मौकों पर मुंबई इंडियंस को मुश्किलों से निकालने का काम किया था। हालांकि, टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी।
20 साल से कम की उम्र में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved