• img-fluid

    तिल चतुर्थी, 3 करोड़ के गहनों से सजे खजराना गणेश

  • January 29, 2024

    • तिल गुड़ के सवा लाख लड््डुओं का महाभोग लगा , तीन दिनी पारंपरिक मेला शुरू

    इंदौर। तिल चतुर्थी के मौके पर खजराना गणेश परिवार को तीन करोड़ के गहनों से सजाया गया है। तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाकर तीन दिनी पारंपरिक मेले की शुरुआत आज से हुई। सुबह पंडित मोहन भट्ट एवं पंडित अशोक भट्ट के निर्देशन में ध्वजा पूजन कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह, मंदिर प्रशासक हर्षिका सिंह, विधायक महेंद्र हार्डिया एवं अन्य अतिथियो नें किया। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं गोकुल पाटीदार ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था महाकाल की तर्ज पर की गई है, ताकि किसी को भी आधे घंटे से अधिक प्रतीक्षा न करना पड़े। मंदिर को आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा से शृृंगारित किया गया है।

    1735 में मंदिर की स्थापना अहिल्याबाई होलकर ने की थी
    खजराना गणेश मंदिर का निर्माण रानी अहिल्याबाई होलकर ने करवाया था। माना जाता है कि औरंगजेब से मूर्ति की रक्षा करने के लिए मूर्ति को एक कुएं में छिपा दिया गया था और 1735 में इसे कुएं से निकाल लिया गया था और मंदिर की स्थापना अहिल्याबाई होलकर द्वारा की गई थी। वर्तमान में मंदिर प्रशासन के अधीन है और मुख्य पूजा-पाठ भट्ट परिवार करता है।


    परिसर में हंै 33 मंदिर और 40 दानपेटियां
    खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में 40 दानपेटियां हैं और 33 छोटे-बड़े मंदिर विभिन्न देवी-देवताओं के हैं। मंदिर में सेवा के कार्य किए दान की राशि से कराए जाते हैं। सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक अन्न क्षेत्र नि:शुल्क चालू रहता है। साथ ही औषधालय में जांच कर दवाई मुफ्त में दी जाती है। समय-समय पर मंदिर प्रशासन विभिन्न सेवा कार्य संचालित करता है।

    बैलगाडिय़ों से पहुंचे थे मेले में खूब बनती थी दाल-बाटी
    खजराना गणेश मंदिर का तिल चतुर्थी मेला प्राचीनकाल से लग रहा है। इंदौर शहर मल्हारगंज, जूनी इंदौर, राजबाड़ा क्षेत्र, रामबाग के आसपास ही सीमित था। रहवासी मेले में बैलगाडिय़ों से खजराना गांव पहुंचते थे। वहीं देपालपुर, कम्पेल, सांवेर, गौतमपुरा और महू से भी सैकड़ों श्रद्धालु मेले में तीन दिन का आटा-दाल साथ लाते थे और मंदिर के आसपास मैदान में डेरा डाल देते थे। तीन दिन जमकर दाल-बाटी-चूरमा बनता था।

    Share:

    'अमेरिका में सीमा के नजदीक हो सकता है बड़ा आतंकी हमला', जानिए डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही ये बात

    Mon Jan 29 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आशंका जताई है कि अमेरिका में सीमा के नजदीक बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर को लेकर हो रही डील तबाही ला सकती है। उन्होंने अमेरिका के दक्षिणी बॉर्डर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved