पेरिस।हाल ही कोरोना (Corona) के कारण जब लोग खाना पार्सल (Parcel)करके घर बुलवा रहे थे ऐसे में बढ़ते कचरे के साथ लोगों की सड़क पर कचरा फैलाने की आदत से परेशान फ्रांस (France) में सफाई करने वाले एक कर्मचारी (Sweeper) ने जागरूकता फैलाने के लिए TIkTok को जरिया बनाने का विचार किया जिससे वो खुद स्टार बन गया. उसके लिए दरअसल, लुडोविक फ्रांसेस्की (Ludovic Franceschet) ने अपना TikTok अकाउंट बनाया और अलग-अलग अंदाज में लोगों को सफाई (Cleaning) के प्रति जागरूक करना शुरू किया ऐसा करने से आज फ्रांसेस्की TikTok स्टार बन गए हैं और लोग उनकी बातो पर गौर भी कर रहे है।
लोग कहते है ‘आप TikTok वाले व्यक्ति हैं’
लोकप्रियता उनकी इस हद तक है कि गुरुवार को मध्य पेरिस के लेस हॉलेस जिले में जब फ्रांसेस्की सफाई (Cleaning)कर रहे थे, तभी फास्ट फूड कॉर्नर (Fast Food Corner) से बाहर निकले एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर पूछा, ‘क्या आप वही हैं जो TikTok पर सफाई का संदेश देते हैं’? फ्रांसेस्की ने बताया कि उन्हें बचपन से ही साफ-सफाई का शौक रहा है. वह 7 साल की उम्र में घर के बगीचे से सिगरेट के टुकड़े और सड़क से पेपर बैग उठाया करते थे. तभी से सफाई के प्रति सजग है।
अब नया वीडियो हर रोज आता है
लुडोविक फ्रांसेस्की जो की 45 वर्षीय है TikTok पर हर रोज कोई न कोई वीडियो (Video) डालते है . कभी खुद सफाई करते हुए नजर आते हैं, तो कभी डांस करते हुए लोगों से डस्टबिन का इस्तेमाल करने की अपील करते हैं. उनके इस अनोखे अंदाज को फ्रांस में काफी पसंद किया जा रहा है. TikTok पर यही कारण है की उनके 59,000 फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो को अब तक 608,000 लाइक मिल चुके हैं. बल्कि कुछ वीडियो तो सैकड़ों बार देखे जा चुके हैं।
100 लाइक मिले थे पहले वीडियो को
फ्रांसेस्की ने कहा मैंने TikTok पर अकाउंट बनाया और अलग-अलग अंदाज में वीडियो पोस्ट करके लोगों को सफाई का संदेश देने लगा’. उन्होंने आगे कहा कि जब मेरे वीडियो को 100 लाइक मिले, तो मुझे लगा कि मेरा आइडिया काम जरूर करेगा.तब ‘मुझे समझ आ गया था कि मेरे अकेले करने से कुछ नहीं होगा. मुझे लोगों को जागरूक करना होगा, खासकर शहर के युवाओं को।
क्या चाहते है Franceschet
कोरोना महामारी (Corona Mahamari) की वजह से जब रेस्टोरेंट (Restaurant)और कैफे (Cafe)आदि में खाने पर प्रतिबंध लगा, तब खाना पैक करवाकर ले जाने वालों की संख्या एकदम से बढ़ गई थी और इसी के साथ कचरे में भी इजाफा हो गया. लोग खाना खाकर कचरा यहां-वहां फेंक देते. इसके बाद फ्रांसेस्की ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. फ्रांसेस्की ने बीच में कुछ वक्त तक कैंसर रोगियों के केयरटेकर (Caretaker)के तौर पर भी काम किया, लेकिन यहां उनका मन नहीं लगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे सफाई का शौक है, मैं बस चाहता हूं कि शहर की सड़कें चमचमाती रहें’।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फ्रांसेस्की सात घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं और प्रति माह 1,500 यूरो ($ 1,789) कमा लेते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved