• img-fluid

    TikTok की भारत में हो सकती है वापसी, जाने कैसे

  • September 04, 2020

    नई दिल्ली। भारत सरकार अब तक 177 चीनी ऐप्प्स बन कर चुकी है जिनमे कुछ बहुत लोक प्रिय ऐप्प्स जैसे टिकटोक, PUBG , वी चैट, शीन जैसी ऐप्प्स शामिल है। मिल रही खबरों के अनुसार भारत में टिकटॉक की वापसी हो सकती है। टिकटॉक के भारतीय एसेट को जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसलिए वह भारतीय साझेदार की तलाश में है और जिसके लिए रिलायंस जियो तथा भारती एयरेटल से चर्चा चल रही है। इसी जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक ने भारत में ओला कैब्स, स्नैपडील, ओयो रूम्स जैसे कई स्टार्टअप में निवेश कर रखा है।

    ऐप्प्स लगने का कारण भारत की सुरक्षा बताया गया। आशंका जताई जा रही थी कि कंपनी यूजर्स के डेटा चीन की सरकार के साथ साझा कर रही है। सिर्फ भारत ही नहीं टिकटॉक पर अमेरिका में भी बैन लगा रखा है और वहां भी इसके कारोबार को खरीदने की कोशिश कई कंपनियां कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बैन के समय टिकटॉक के 30 फीसदी यूजर भारतीय थे और इसकी करीब 10 फीसदी कमाई भारत से होती थी यानि 61.1 करोड़ डाउनलोड भारत से थे। वही चीन में सिर्फ 19.66 करोड़ है जो कि उसके कुल डाउनलोड का महज 9.7 फीसदी है।

    Share:

    फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को होगी रिलीज

    Fri Sep 4 , 2020
    कोरोना वायरस के कारण कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया है। वहीं अब भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved