• img-fluid

    टिकटॉक ने गूगल समेत इन 9 पॉपुलर कंपनियों को किया पीछे

  • December 23, 2021

    नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (Tiktok) ने 2021 में मोस्ट पॉपुलर डोमेन (most popular domain) के मामले में गूगल (Google) को भी पीछे कर दिया हैं। वेब सिक्योरिटी कंपनी क्लाउडफ्लेयर (web security company cloudflare) ने साल भर के डेटा एनालिसिस (data analysis) के बाद एक लिस्ट तैयार की है। जिसके मुताबिक, गूगल समेत दुनिया की 9 बड़ी कंपनियां टिकटॉक से पीछे हैं। 2020 में फेसबुक के बाद गूगल सबसे पॉपुलर डोमेन था। टिकटॉक समेत कई चाइनीज ऐप्स (chinese apps) पर भारत ने पिछले साल प्रतिबंध लगा दिया गया था। बंद होने के बाद गूगल ने टिकटॉक समेत सभी बैन किए गए ऐप्स को प्ले स्टोर (play store) से हटा दिया है।

    क्लाउडफ्लेयर (cloudflare) की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 फरवरी 2021 को टिकटॉक एक दिन के लिए टॉप पर आ गया था। इसी तरह मार्च और मई में टिक टॉक कुछ और दिन टॉप पर आता रहा, लेकिन 10 अगस्त 2021 के बाद टिकटोक ने अधिक ऊंचाई हासिल की। कुछ ही दिन ऐसे थे, जब Google नंबर एक पर रहा। अक्टूबर और नवंबर के ज्यादातर दिनों में टिकटॉक ही टॉप पर बना रहा। इन दिनों में थैंक्सगिविंग और ब्लैक फ्राइडे जैसे दिन भी शामिल थे।


    व्हाट्सएप पहुंचा 10 वें नंबर पर
    मोस्ट पॉपुलर ऐप व्हाट्सएप (whatsapp) इस लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि ट्विटर (Twitter) 9वें नंबर पर है। वहीं OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (netflix) और वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब (youtube) इस लिस्ट में 7 वें और 8 वें नंबर पर बने हुए हैं।

    टिकटॉक पहली बार कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन (lockdown) में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। इस दौरान इसके 1 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स (1 Billion Monthly Active Users) हो गए थे। इस शॉर्ट वीडियो ऐप (short video app) के लिए अमेरिका (America), यूरोप (Europe), ब्राजील और दक्षिण (Brazil and the South) पूर्व एशियाई देश अब भी सबसे बड़े बाजार है। टिकटॉक का स्वामित्व चीन की दिग्गज बाइटडांस कंपनी (Veteran ByteDance Company) के पास है।

     

    Share:

    वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने किया 22 परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

    Thu Dec 23 , 2021
    वाराणसी । गुरुवार को फिर अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) के दौरे पर आए पीएम मोदी (PM Modi) ने क्षेत्र को एक बड़ी सौगात (Gift) दी और 22 परियोजनाओं (22 projects) का उद्घाटन (Inaugurates) और शिलान्यास किया (Lays foundation) । दस दिन के अंदर पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है। पीएम मोदी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved