इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से चीन (China) के शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक (TikTok Ban In Pakistan) पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान में इस बार टिकटॉक (TikTok) ऐप पर अश्लील सामग्री परोसने (Obscene Videos On TikTok) के आरोप लगे हैं। इन दिनों पाकिस्तान में टिकटॉक (TikTok) का काफी विरोध हो रहा था।
पाकिस्तान में टिकटॉक (TikTok) पर पहली बार बैन अक्टूबर, 2020 में लगाया गया था। उस वक्त टिकटॉक (TikTok Ban In Pakistan) पर अनैतिक और असभ्य वीडियो को दिखाए जाने का आरोप लगा था। हालांकि वहां की इमरान खान (Imran Khan) की सरकार ने महज दस दिनों के अंदर ही इस बैन को हटा लिया था।
पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (Pakistan Telecom Authority) ने गुरुवार को देर रात अपने एक ट्वीट में कहा, ‘पेशावर हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पीटीए ने सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द टिकटॉक (TikTok) के एक्सेस को ब्लॉक कर दें। आज (गुरुवार) एक मामले की सुनवाई करने के दौरान हाई कोर्ट ने ऐप को ब्लॉक किए जाने का आदेश दिया है।’
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर हाई कोर्ट (Peshawar High Court) के चीफ जस्टिस कैसर रशीद खान ने टिकटॉक (TikTok) पर ऐसा कंटेट परोसने का आरोप लगाया, जिसे पाकिस्तान का समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। गुरुवार को हुई इस सुनवाई में चीफ जस्टिस कैसर रशीद खान ने कहा कि टिकटॉक (TikTok) अश्लील कंटेट को बढ़ाने में लगा हुआ है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved