img-fluid

टीकमगढ़ : PM मोदी के मंत्री और सांसद डॉ. खटीक की सख्त हिदायत, ‘जिसने पैर छुए, उनका नहीं होगा काम’

December 30, 2024

टीकमगढ़ । जनप्रतिनिधि (Public Representative) अक्सर अपने साथ लंबी-लंबी गाड़ियों और समर्थकों (Supporters) की भारी भीड़ के साथ अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों (Programs) में हिस्सा लेने पहुंचते हैं. और इस दौरान कई समर्थक उनके पैर छूकर नजर आते हैं. जिस पर जनप्रतिनिधि कई तरह की प्रतिक्रिया देते रहते हैं.

इसके इतर टीकमगढ़ के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने समर्थकों द्वारा पैर हुए जाने के मामले पर नाराजगी जताई है और पैर छूने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है. इसको लेकर उन्होंने अपने घर की दीवार पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

‘पैर छूने वालों का नहीं होगा काम’
वीरेंद्र खटीक ने रविवार को अजब फरमान जारी कर उसे अपने ऑफिस और चस्पा करा दिया है. जिसमें लिखा है कि पैर पड़ना सख्त मना है. जबकि दूसरे पर्चे में लिखा है, जिसने पैर छुए उसके काम की सुनवाई नहीं की जाएगी. इस पर्चे को देख कर लोग अचंभित हैं.


वीरेंद्र कुमार एक सहज और सरल प्रवृत्ति के जनप्रतिनिधि हैं जो लोगों के पैर छूने से परहेज करते हैं. उन्हें अक्सर टीकमगढ़ प्रवास के दौरान सुबह से ही अपने निज निवास से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल घूमते हुए देखा जाता है.

1996 में पहली बार बने सांसद
डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक 1996 में पहली बार सागर लोकसभा सीट से सांसद बने थे. इसके बाद साल 2009 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट आरक्षित अस्तित्व में आने के बाद वह टीकमगढ़ से चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद वह 2014, 2019 और 2024 में इसी सीट से लोकसभा पहुंचे हैं.

2017 में बने से मंत्री
आपको बता दें कि 2017 में क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार को केंद्र सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था और फिर उन्हें दूसरी बार 2019 चुनाव जीतने के बाद दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. अब फिर उन्हें तीसरी बार की लोकसभा में भी प्राथमिकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा गया है.

Share:

दक्षिण कोरिया : अपदस्थ राष्ट्रपति येओल को मार्शल लॉ मसले पर हिरासत में लेने की तैयारी

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई (South Korea) अधिकारियों ने अपदस्थ (Deposed)  राष्ट्रपति (President) यून सुक येओल (Eun Suk Yeol) पर शिकंजा और कसने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मार्शल लॉ (Martial Law) जांच के तहत महाभियोग लगाए गए राष्ट्रपति यून सुक येओल को हिरासत में लेने के लिए वारंट मांगने की तैयारी शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved