img-fluid

टीका-मलखान की हिट जोड़ी टूटी, दीपेश भान की अंतिम विदाई पर सिसक-सिसक कर रोये वैभव

July 24, 2022

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) के लिये आज का दिन बेहद दुखभरा रहा है. यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि महज 41 साल की उम्र में दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. यूं तो दीपेश भान ने टीवी पर कई शो किये हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मिली. टेलीविजन के पॉपुलर शो में वो मलखान खान का रोल (role of malkhan khan) अदा करते थे, जिसमें उनके जोड़ीदार टीका यानी वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) थे. भारी मन से कहना पड़ रहा है कि आज ये जोड़ी टूट गई।


टूट गई सुपरहिट जोड़ी
‘भाबीजी घर पर हैं’ एक ऐसा शो जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है. इस शो ने लोगों को सिर्फ एंटरटेन ही नहीं किया, बल्कि कई स्टार्स को पॉपुलर भी किया है. दीपेश भान और वैभव माथुर भी इन्हीं कलाकारों में से हैं. शो में मलखान और टीका की ये जोड़ी लोगों को खूब हंसाती थी. ‘भाबीजी घर पर हैं’ पर इन स्टार्स का ऐसा मिलन हुआ कि ये पर्सनल लाइफ में भी गहरे दोस्त बन गये।

टीवी पर लोगों को गुदगुदाने के अलावा दीपेश और वैभव सोशल मीडिया पर भी फनी वीडियोज पोस्ट करते रहते थे. इन वीडियोज से पता चलता है कि उनमें ऑफ कैमरा भी उतनी बेहतरीन केमिस्ट्री थी जितनी कि ऑन कैमरा. शो के दर्शकों को मलखान और टीका की जोड़ी बेहद पसंद थी. शो देखते हुए किसी ने नहीं सोचा था कि मलखान इतनी जल्दी दुनिया से विदा ले लेंगे।

सिसक-सिसक कर रोये टीका
वैभव और मलखान कई साल से एक साथ काम कर रहे थे. दीपेश भान को अंतिम विदाई देने पहुंचे वैभव को सिसक-सिसक कर रोते हुए देखा गया। उनकी आंखों में आये आंसू बता रहे थे कि ये दोनों एक को-स्टार्स से बढ़कर थे. वैभव माथुर के साथ ही दीपेश भान के अन्य को-स्टार्स की आंखें भी नम हैं. तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी, उन्हें एक साल का बेटा भी है. दीपेश भान के को-स्टार्स का कहना है कि वो बहुत जल्दी परेशान हो जाते थे. पर उनके कई सपने थे, जो अब बस सपने रह गये. आप बहुत याद आयेंगे मलखान।

Share:

गोवा बार विवाद पर स्मृति की बेटी के वकील ने कहा, 'न तो वह ओनर हैं, न ही मैनेजमेंट में है दखल

Sun Jul 24 , 2022
पणजी । गोवा (Goa) में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी के द्वारा कथित तौर पर फर्जीवाड़ा कर शराब लाइसेंस (liquor license) लेने का मामला अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप का मैदान बन गया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस (Congress) की तरफ से जहां केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved