पन्ना । पन्ना टाईगर रिजर्व में एक बाघिन द्वारा दो शावकों को जन्म दिया है। बताया गया कि पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-141 ने दो शावकों को जन्म दिया।
यह जानकारी पन्ना टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के एस भदौरिया से सोमवार शाम को देते हुए बताया कि यह बाघिन बिना रेडियो कालर के है। इसको दो शावकों को हिनौता परिक्षेत्र के उत्तर हिनौता बीट में शावकों के साथ विचरण करते हुए देखा गया है। बाघिन एवं शावक स्वस्थ्य हैं। बाघिन पी-141 के दूसरे लिंटर के शावकों की उम्र लगभग ढाई माह है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved