मुंबई । भारतीय अभिनेता, लेखक और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने हाल ही में एक दिलचस्प याद साझा की जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Superstar Shahrukh khan) को चाय परोसी थी।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध धूलिया ने 1994 के उस पल को याद किया जब वह फिल्म निर्माता शेखर कपूर के सहायक के रूप में काम करते थे।
धूलिया ने बताया कि उस समय कपूर ‘बैंडिट क्वीन’ पूरी करने के बाद मुंबई में रह रहे थे और उन्होंने शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी अभिनीत ‘मौत से जो डरते नहीं’ सहित कई फिल्म परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनमें से कई कभी पूरी नहीं हुईं।
धूलिया ने बताया कि कैसे उन्होंने उस दौरान शाहरुख के लिए चाय बनाई थी, जब वे कपूर के फ्लैट पर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जहां खान भी आए थे।
“तो हमने स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया। शाहरुख शेखर जी के फ्लैट में भी आए थे। मुझे याद है, मैंने शाहरुख को चाय बनाके पिलाई थी। माइक्रोवेव में बनाई थी… मुझे आता भी नहीं था कि माइक्रोवेव कैसे चलता है। शेखर जी ने कहा, ‘जा यार, चाय बना दे।’ पहली बार मैंने देखा था कि माइक्रोवेव कैसा होता है। ये मैं आपको 94 की बात बता रहा हूं, फिर भी मुझे लगता है कि मैंने शाहरुख को बहुत घटिया चाय पिलाई होगी।”
काम के मोर्चे पर, तिग्मांशु धूलिया ने जीवनी पर आधारित फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, जिसका प्रीमियर 2010 बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और थ्रिलर ड्रामा ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ से। ‘पान सिंह तोमर’ ने आखिरकार 2012 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। उन्हें अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में रामाधीर सिंह की भूमिका के लिए भी जाना जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved