• img-fluid

    चड्डी-बनियानधारी गैंग ने सुबह-सुबह आईएएस अधिकारी के घर की वारदात

  • July 16, 2023

    इन्दौर। शहर में आतंक मचा रही चड््डी-बनियानधारी गैंग का एक और कारनामा सामने आया है। एक रिटायर्ड अधिकारी के घर आज सुबह चोरी हुई, जिसमें इस गैंग का हाथ होना सामने आ रहा है।


    कनाडिय़ा थाना प्रभारी जगदीश जमरे (Canadian police station in-charge Jagdish Jamre) ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रेणु पंत (Retired IAS officer Renu Pant) के बंगले पर वारदात हुई। तडक़े चार बजे चोर घर की खिडक़ी का सरिया काटकर घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 40 हजार रुपए, कुछ जेवर चोरी हुए हैं। खटपट की आवाज सुनकर अधिकारी के परिवार के सदस्य जाग गए थे, जिनकी आवाज सुनकर चोर ज्यादा सामान ले जाने में सफल नहीं हुए और भाग खड़े हुए। रेणु पंत इंदौर में अपर कलेक्टर रही हंै और कुछ ही वर्ष पूर्व खरगोन से रिटायर्ड हुई हंै। इनके इस बंगले पर सालभर पहले भी चोरी हो चुकी है। मौके से मिले फुटेज के आधार पर प्रतीत हो रहा है चड्डी-बनियानधारी गैंग की यह करतूत है। सालों पहले इन्दौर में इस गैंग ने काफी आतंक मचाया था। बताया जा रहा है कि गैंग के बदमाश शरीर पर तेल लगाकर आते हैं, ताकि अगर यह किसी की पकड़ में भी आ जाए तो चिकनाहट के कारण आसानी से छूटकर भाग सके। बताया जा रहा है कि इस गैंग ने इन्दौर शहर1987 में पहली वारदात की थी, इसके बाद से ही इनकी वारदातें करने का दौर थमा नहीं

    Share:

    मंत्रीजी के टैंकर ले जा रही जीप-वैन की भिड़ंत...

    Sun Jul 16 , 2023
    फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला इन्दौर। रात को देपालपुर (Depalpur) क्षेत्र में मंत्रीजी के टैंकरों को टोचन कर ले जा रही एक जीप (Jeep) और वैन (Van) में भिड़त हो गई। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वैन का अगला हिस्सा दबने से उसमें सवार दो लोग फंस गए, जिन्हें लोगों ने बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved