img-fluid

न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच मैच के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 600 पुलिसकर्मी तैनात

August 31, 2024

ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) में अफगानिस्तान (Afghanistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाले टेस्ट मैच (Test Match) के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को पुख्ता कर लिया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 600 पुलिसकर्मियों (Policemen) को तैनात किया है, जो होटल से लेकर स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें सूरजपुर के क्राउन प्लाजा होटल में ठहरेंगी. यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम पहले ही ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को भारत पहुंचेगी. दोनों टीमें 6 से 8 सितंबर तक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं.


पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनाई है. रूट प्रबंधन, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी मार्ग, और ग्राउंड क्षेत्र को विभिन्न जोन में बांटकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दर्शक दीर्घा को भी वीआईपी और वीवीआईपी सेक्टरों में विभाजित किया गया है.

क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चार एसीपी, दो एडीसीपी, और एक डीसीपी को तैनात किया है. पूरे स्टेडियम क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जाएगी, ताकि मैच को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके. प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

Share:

किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, बड़ा प्रदर्शन करने का प्लान; विनेश फोगाट साथ देने पहुंचीं

Sat Aug 31 , 2024
नई दिल्ली: शनिवार को किसानों (Farmers) के विरोध प्रदर्शन (Protests) के 200 दिन पूरे हो गए हैं. किसानों ने आज शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर इस मील के पत्थर को मनाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की योजना बनाई है. ओलंपियन विनेश फोगाट किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंच गई हैं. विरोध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved