भोपाल। मदरबुल फार्म के आसपास इन दिनों बाघिन बीटी 123 और उसके पांच माह के शावकों का मूवमेंट बनी हुई है। इस बाघिन ने यहां के एक बछड़े का शिकार किया है। बाघिन की ताकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह 70 किलो से अधिक वजन के बछड़े को बाघिन जाली से खींचकर ऊपर पहाड़ी पर ले गई। जहां उसने आराम से उसे खाया। बाघिन के नजदीक कोई न जाए इसके लिए वन अमला मदर बुल फार्म में ही है। वन अमले ने पहाड़ी पर खड़ी बाघिन का फोटो भी अपने मोबाइल से कैप्चर किया है। मदरबुल फार्म के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि बाघिन की दहाड़ पूरे इलाके में गूंज रही है। वह पिछले दो दिन से पहाड़ी पर डेरा डाले हुए है। उनका कहना है कि बाघिन की वजह से वे खेत पर काम करने नहीं जा रही है। वहीं सभी मवेशियों को बाड़े में रखा गया है इसके बावजूद डर बना हुआ है कि बाघिन बाड़ा पार कर उन पर हमला न कर दे। उनका कहना है कि जो बाघिन फैंसिंग तोड़कर 70 किलो का बछड़ा खींच कर ले जा सकती है उसके लिए बाड़ा पार करना कोई बड़ी बात नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved