• img-fluid

    इंदौर के जंगलों में पिछले 9 माह में बाघ और तेंदुओं ने 111 हमले किए

  • January 25, 2024

    तेंदुआ पकडऩे के मामले में टॉम एंड जेरी का खेल जारी

    इंदौर, प्रदीप मिश्रा। पिछले हफ्ते से इंदौर वन विभाग की सीमा के अंतर्गत इंफोसिस परिसर, नैनोद, दिलीप नगर, सुपर कॉरिडोर समर्थ सिटी, एकदंत कालोनी वाले इलाके में वन विभाग और तेंदुए के बीच टॉम एंड जैरी यानी चूहे- बिल्ली का खेल चल रहा है, लेकिन तेंदुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पिछले 9 महीनों में बाघ और तेंदुओं ने 111 हमले किए।


    इंदौर वन विभाग से संबंधित जंगल के इलाकों में वन्य जीवों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । वन विभाग के रिकार्ड के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से अभी तक के 9 माह में बाघ और तेंदुए ने 111 हमले कर 1 व्यक्ति की जान ले ली, जबकि 110 पशुओं को नोंच खाया । इसके पहले पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के 12 महीनों में बाघ और तेन्दुओं ने चार रहवासियों सहित 89 पशुओं पर हमले किए थे । इस वजह से पिछले वित्तीय वर्ष में 2 जनहानि, 89 पशुहानि और 2 रहवासी घायल हुए थे।

    पिछले 21 माह में 204 हमले हुए

    पिछले साल वित्तीय वर्ष 2022-23 और अब 2023- 24 तक के पिछले 21 माह में इंदौर वन विभाग से सम्बंधित महू, मानपुर, चोरल के जंगलों में बाघ और तेन्दुओं ने 204 बार हमले किए, जिनमें तीन लोगों की जान गई, वहीं 2 रहवासी घायल हुए और किसानों के 199 पशुओं का भी बाघ-तेंदुओं ने शिकार किया। इस तरह आदमियों सहित पशुओं पर 204 बार हमले किए ।

    32 लाख से ज्यादा का मुआवजा देना पड़ा
    ग्रामीण रहवासी और किसानों के पशुओं पर बाघ और तेन्दुओं के हमले और शिकार की कीमत वन विभाग को जन आक्रोश का सामना करने के अलावा आर्थिक तौर पर भी चुकानी पड़ी । पिछले 21 माह में जो भी जन और पशुधन की हानि हुई उसके बदले में वन विभाग को 32 लाख 83 हजार 620 रुपए का मुआवजा देना पड़ा।

    9 माह में 18 लाख से ज्यादा का मुआवजा

    इस वित्तीय वर्ष 2023 मार्च से जनवरी 2024 तक वन विभाग ने पीडि़तों को 18 लाख 17 हजार 400 रुपए मुआवजे का भुगतान किया । इन 9 माह में वन्य जीवों के हमले में 1 किसान मारा गया। उसके परिवार को 8 लाख रुपए देना पड़े । इसके अलावा हमले में 110 पशुओं की जान गई। इसके बदले में 10 लाख 17 हजार 400 रुपए का मुआवजा पीडि़तों को देना पड़ा।

    पिछले 21 माह में बाघ और तेंदुओं ने जितनी जन और पशुहानि की या जो किसान घायल हुए उसके बदले में वन विभाग ने पीडि़तों को 32 लाख 83 हजार 620 रुपए दिए हैं।
    महेंद्रसिंह सोलंकी, डीएफओ, वन विभाग इंदौर

    Share:

    फर्स्ट टाइम वोटरों से PM मोदी की अपील, कहा- आपका वोट देश की दिशा तय करेगा

    Thu Jan 25 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नवमतदाता सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नए मतदाताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम युवा वोटरों से कहा कि भारत को विकसित बनाने में योगदान दें. पीएम मोदी ने युवा वाटरों से कहा, ‘आज जब देश 2047 तक विकसित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved