नई दिल्ली। अमेरिका कर दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) के स्वास्थ में अब सुधार है और वह अस्पताल से घर लौट आए हैं। वुड्स ने सोशल मीडिया के जरिये खुद इसकी जानकारी दी। दरअसल 23 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक कार दुर्घटना में वुड्स के दाएं पैर में गंभीर चोट आई थी।
वुड्स कार खुद चला रहे थे और उसकी स्पीड भी बहुत ज्यादा थी। उसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हुआ। कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते टाइगर वुड्स की जान बच सकी थी।
वुड्स ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गया हूं और अपनी रिकवरी में लगा हुआ हूं। पिछले कुछ हफ्तों के मिले समर्थन और प्रोत्साहन लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं घर पर ही ठीक हो जाऊंगा और हर दिन खुद को मजबूत बनाने पर काम कर रहा हूं।”
बता दें कि वुड्स पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके हैं। वह 82 पीजीए टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। वुड्स ने 15 प्रमुख गोल्फ प्रतियोगिताएं भी जीती हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved