मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri dies in Mumbai) का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 69 साल के थे. उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं थीं. वह पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में भर्ती थे और सोमवार को डिस्चार्ज हुए थे लेकिन मंगलवार को फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके परिवार ने डॉक्टर को घर पर बुलाया. इसके बाद बप्पी लाहिरी को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वह पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे. बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) ने आखिरी बार फिल्म ‘बागी 3’ के लिए ‘भंकस’ (Baaghi 3: BHANKAS ) गाना गाया था जिसे टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया था. ये गाना खूब पॉपुलर हुआ है. इस सॉन्ग को तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया था. दरअसल, ये गाना साल 1984 में रिलीज हुई ‘तोहफा’ फिल्म के सॉन्ग ‘एक आंख मारूं तो’ का रीमिक्स वर्जन था. इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी.
बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) ने 1970 से 1980 के बीच कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके अलग तरह के म्यूजिक को बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने चलते-चलते, शराबी और डिस्को डांसर जैसी फिल्मों को म्यूजिक दिए जिनके गानों ने धूम मचा दी थी.
बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) पिछली बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए थे जिसमें वह अपने पोते स्वास्तिक के गाने ‘बच्चा पार्टी’ के प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल में सिंगर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे जहां पर वह कुछ दिनों में ही ठीक हो गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved