img-fluid

पन्ना टाइगर रिजर्व में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत

November 15, 2020
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अमानगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाघ की मौत हो गई। शनिवार सुबह अमानगंज मार्ग पर अकोला पर्यटन गेट से करीब पांच किलोमीटर दूर बाघ का शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि अमानगंज मार्ग पर बाघ का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां किसी वाहन द्वारा कुचला हुआ बाघ का शव बरामद हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत हुई है। बाघ की उम्र लगभग एक वर्ष बतायी गयी है। वह क्षेत्र की ही एक बाघिन (पी234) का शावक बताया गया है।
वन विभाग की सूचना पर अमानगंज थाना पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share:

रोमानिया, कोरोना संक्रमितों का इलाज करनेवाले अस्‍पताल के ईसीयू में आग लगी, सात की मौत

Sun Nov 15 , 2020
रोमानिया (Romania) में एक अस्पताल के आईसीयू (iCU of hospital ) वार्ड में आग लग गई, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा था। इस घटना में सात मरीजों की मौत हो गई। रोमानिया की उत्तरी नीम्ट काउंटी की आपात सेवा की प्रवक्ता इरिना पोपा ने बताया कि शनिवार को लगी आग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved