शहडोल । संजय नेशनल पार्क दुबरी से सटे बोचारो के बफर जोन में बाघ ने आखेटपुर गांव के आठ साल के बच्चे की जान ले ली। वह सोमवार शाम शौच के लिए गया था। तभी बाघ ने उस पर हमला किया और उठा ले गया । मंगलवार सुबह उसका शव जंगल में क्षत-विक्षत मिला। परिजनों ने बच्चे की तलाश की। एक स्थान पर बच्चे के फटे हुए कपड़े और खून के निशान मिलने पर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी दी गई थी। कुछ दिन पहले बाघ एक महिला पर हमला कर चुका है।