img-fluid

फांसी लगने से बाघ की मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

December 07, 2022

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना अभ्यारण्य के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में एक बाघ की मौत हो गई. बाघ का शव पेड़ से लटका मिला है. कहा जा रहा है कि बाघ खुद से ही पेड़ में उलझ गया और इससे उसकी मौत हो गई. हालांकि इस क्षेत्र में शिकारियों के सक्रिय होने के चलते बाघ के शिकार होने की भी आशंका जताई जा रही है. इस आशंका के चलते पन्न अभ्यारण प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक में हड़कंप मच गया है आनन फानन में सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बाघ की फांसी लगने की वजह से मौत हुई है. पहले ही देश में बाघ को लेकर हाई अलर्ट है. देश के सभी अभ्यारण्य में उनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. ऐसे में इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. सरकार के एक्शन में आने के बाद वन विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ टाइगर टीम एवं बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हर संभावित एंगल पर मामले की जांच कराई जा रही है.


2009 में खत्म हो गए थे बाघ
दो ढाई दशक पहले तक पन्ना बाघों के लिए मुफीद अभ्यारण्य था, लेकिन किसी कारणवस 2009 में यहां से बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए. ऐसे हालात में भारत सरकार ने पन्ना में बाघों की दुनिया फिर से आबाद करने के लिए टाइगर रीलोकेशन प्रोग्राम चलाया. जिसके बाद एक बार फिर से इस अभ्यारण्य में बाघों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है.

शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पन्ना में शिकारियों के सक्रिय होने की खबरें आ रही है. ऐसे में बहुत संभव है कि इस टाइगर की मौत के पीछे किसी शिकारी का जाल हो. फिलहाल वन विभाग की टीम यह जांच करने का प्रयास कर रही है कि बाघ खुद पेड़ से लटक गया या फिर उसे किसी शिकारी ने पेड़ में उलझा दिया. दरअसल बाघ का शव उत्तर वन मंडल के पन्ना रेंज अंतर्गत विक्रमपुर की तिलगवा बीट में मिला है. विक्रमपुर नर्सरी के पास इस बाघ के शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

सीसीएफ छतपुर ने उठाए सवाल
सीसीएफ छतरपुर संजीव झा ने बताया कि दो साल के नर बाघ की मौत बेहद चिंता का विषय है. मामला शिकार से जुड़ा हो सकता है. इस कारण से वन विभाग भी गंभीर है. पर सवाल बड़ा सवाल यह है कि आखिर बाघ कैसे पेड़ से लटक गया. और क्या यह लगातार बाघों की मौत पन्ना के लिए खतरे की घंटी है.

Share:

टारगेट के लिए जोखिम में डाली मरीजों की जान, सात बेड पर भर्ती किए 14 मरीज

Wed Dec 7 , 2022
लातेहार: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला लातेहार जिले से का है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए सात बेड के अस्पताल में 14 मरीजों को भर्ती कर लिया. वहीं ऑपरेशन के बाद इस कड़कती ठंड में सात मरीजों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved