नई दिल्ली (New Dehli) । सलमान खान(Salman Khan), कटरीना कैफ और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)स्टारर टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस (box office)पर अच्छी कमाई की है, लेकिन जिस तूफान (storm)की उम्मीद की जा रही थी, उस में वो कामयाब नहीं दिखी है। फिल्म की रिलीज को 18 दिन हो चुके हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 300 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। वहीं अब कल सैम बहादुर और एनिमल की रिलीज के साथ ही ऐसे कयास हैं कि टाइगर 3 सिनेमाघरों से हट जाएगी। इस रिपोर्ट में जानें फिल्म का कुल कलेक्शन….
कितना हुआ टाइगर 3 का कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17 दिनों में कुल 276.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 18वें दिन फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 278.05 करोड़ रुपये हो गया है।
पहला दिन: 44.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 59.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 44.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 21.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 18.50 करोड़ रुपये
6वां दिन: 13.25 करोड़ रुपये
7वां दिन: 18.5 करोड़ रुपये
8वां दिन: 10.5 करोड़ रुपये
9वां दिन: 7.35 करोड़ रुपये
10वां दिन: 6.7 करोड़ रुपये
11वां दिन: 5.81 करोड़ रुपये
12वां दिन: 4.12 करोड़ रुपये
13वां दिन: 3.8 करोड़ रुपये
14वां दिन: 5.77 करोड़ रुपये
15वां दिन: 6.75 करोड़ रुपये
16वां दिन: 2.8 करोड़ रुपये
17वां दिन: 2.5 करोड़ रुपये
18वां दिन: 2 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
आज कमाई का आखिरी दिन?
गौरतलब है कि एक ओर जहां टाइगर 3 की कमाई सुस्त पड़ गई है तो दूसरी ओर कमाने के लिए फिल्म के पास सिर्फ 1 दिसंबर तक का ही मौका है। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में सैम बहादुर और एनिमल दस्तक देने जा रही है। ऐसे में टाइगर 3 की स्क्रीन्स और ऑडियंस दोनों ही कम हो जाएंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और अब टाइगर 3 के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 और टाइगर वर्सेस पठान रिलीज होगी। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दिखेंगे, जबकि टाइगर वर्सेस पठान में सलमान खान-शाहरुख खान आमने सामने होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved