मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। दिवाली के खास मौके पर यह फिल्म आखिर रिलीज हुई। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की यह पांचवी फिल्म रिलीज से पहले जबर्दस्त चर्चा में थी। फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर सबकी नजरें थीं। सवाल था कि क्या ‘टाइगर 3’ YRF की स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘पठान’ के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? इस सवाल का जवाब है नहीं। ‘टाइगर 3’ की पहले दिन की कमाई ‘पठान’ से काफी पीछे है। हालांकि, त्योहार पर सलमान अपनी ही फिल्म ‘भारत’ का रिकॉर्ड तोड़ने में जरूर कामयाब रहे हैं। इसके अलावा ‘टाइगर 3′ के आने से पहले से लगीं ’12वीं फेल’ और ‘लियो’ की कमाई प्रभावित हुई है।
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली पर 12 नवंबर को पूरे देश में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो गई। ओपनिंग डे पर यह फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ की बराबरी तो नहीं कर सकी, लेकिन सलमान ने अपनी ही फिल्म ‘भारत’ का रिकॉर्ड जरुर तोड़ दिया है। त्योहार के मौके पर रिलीज हुई फिल्म से तूफानी ओपनिंग की ओपनिंग की जा रही थी, मगर ऐसा नहीं रहा। हालांकि, सम्मानजनक कलेक्शन करने में फिल्म कामयाब रही है।
आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन ‘टाइगर 3’ ने 44.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई ‘भारत’ से ज्यादा है। साल 2019 में आई ‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये कमाए थे। इस साल रिलीज हुई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से तुलना करके देखें तो ‘टाइगर 3’ ने ‘गदर 2’ को भी ओपनिंग डे कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ कमाए थे। बता दें कि ‘टाइगर 3′ 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। क्रिटिक्स के मुताबिक सुपरहिट होने के लिए ओपनिंग डे पर सलमान खान की इस फिल्म की कमाई कम से कम 60 करोड़ रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन, यह फिल्म 50 करोड़ की ओपनिंग लेने में भी कामयाब नहीं हो सकी।
विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ सिनेमाघरों में दर्शकों को जुटाने में कायमाब रही है। 23 अक्तूबर को रिलीज हुई इस बेहद कम बजट की फिल्म को खूब तारीफ मिल रही हैं। हालांकि, रविवार को ‘टाइगर 3′ की रिलीज के बाद इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा है और अब इसका कलेक्शन लाखों में सिमट गया है। आंकड़ों के मुताबिक 17वें दिन (तीसरे रविवार) को ’12वीं फेल’ ने 60 लाख रुपये का कारोबार किया, इसका कुल कारोबार 31.15 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, दलपति विजय की ‘लियो’ का बिस्तर भी बंध गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved