इंदौर। 28 मार्च से देश में उड़ानों का नया समर शेड्यूल लागू होगा। इसमें इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का समय और दिन बदलने जा रहा है। खास बात यह है कि इसके साथ ही नए शेड्यूल में दुबई फ्लाइट के टिकट भी मौजूदा की अपेक्षा आधी कीमत पर उपलब्ध हैं। अगले बुधवार की दुबई फ्लाइट का टिकट जहां 44 हजार में मिल रहा है, वहीं उसके बाद की उड़ान में यह टिकट 23 हजार में और उसके बाद 18 हजार में ही उपलब्ध हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 मार्च से इंदौर से दुबई फ्लाइट का शेड्यूल एयर इंडिया ने बदल दिया है। अभी जहां यह फ्लाइट हर बुधवार इंदौर से दुबई जाकर रात को वापस आती है, वहीं 28 मार्च से यह हर सोमवार को इंदौर से जाएगी और शनिवार को दुबई से वापस इंदौर आएगी। नए शेड्यूल को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही घोषित करते हुए बुकिंग शुरू की है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली दुबई उड़ान में नए शेड्यूल में टिकटों की कीमतें काफी कम हो गई हैं। इससे यात्री उत्साहित हैं। मौजूदा कीमतों से तुलना करें तो लगभग आधी कीमत पर दुबई का टिकट मिल रहा है।
बिजनेस क्लास का टिकट अभी भी 60 हजार में
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि अगले बुधवार को इंदौर से दुबई का इकोनॉमी क्लास का टिकट करीब 44 हजार में मिल रहा है। इसके बाद 28 मार्च का टिकट 23 हजार और 4 अप्रैल व उसके बाद के सोमवार के टिकट 18 हजार में उपलब्ध हैं। हालांकि इस दौरान बिजनेस क्लास के टिकटों की कीमतें कम नजर नहीं आ रही हैं और जिन उड़ानों में यह टिकट उपलब्ध हैं उनकी कीमत करीब 60 हजार पार ही है। उन्होंने बताया कि बदले शेड्यूल की जानकारी अभी कम लोगों को है। जल्द ही बुकिंग बढ़ने पर इन उड़ानों में भी किराया बढ़ सकता है।
इंदौर के 139 यात्री
आज दुबई जाने वाली उड़ान में कुल 155 यात्री जाएंगे। इनमें इंदौर से 139 यात्री, जिनमें 4 बच्चे भी हैं और बैंगलुरु से 15 यात्री शामिल हैं। यह फ्लाइट दोपहर 12.50 बजे इंदौर से रवाना होगी, वहीं रात 8.30 बजे वापस इंदौर आएगी। बदले नियमों के बाद अब यात्रियों को जाने से पहले रैपिड पीसीआर की अनिवार्यता खत्म होने से यात्री फ्लाइट के समय से तीन घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, जबकि पहले यात्रियों को छह घंटे पहले एयरपोर्ट आना पड़ता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved