इंदौर। युवक- युवतियों को ड्रग्स की लत लगाने वाली आंटी उर्फ प्रिंयका जैन के बेटे यश जैन की करीब और गिरोह की पोस्टर गर्ल आफरीन उर्फ तरन्नुम का सोशल मीडिया अकाउंट पुलिस ने चेक किया तो पता लगा कि डेढ़ लाख उसे फालो कर रहे थे, जो कि न उसे फॉलो कर रहे थे बल्कि उसकी दीवानगी में कमेंट्स बाक्स में धड़ल्ले से अपनी मन की बात कर रहे थे। वह टिकटॉक स्टार के रूप में भी जाने जाती है।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक कल रात आफरीन खान के साथी अंकित राय निवासी भंवरकुआ तथा महू के अकमल हिदमी से भी काफी पूछताछ की गई। उन्होंने भी स्वीकार किया की आंटी के बेटे यश जैन जिस पर 20 हजार का इनाम है, ने ही ड्रग्स की तस्करी में लगाया था। डांसर आफरीन खान के बारे में बताया जा रहा है कि यह टीकटाक पर लाईव प्रोग्राम भी करती है। टिकटाक पर इसके डेढ़ लाख फालोवर है।
अतुलकर से लिंक मिली तब बेनकाब हुए सिपाही
जिम ट्रेनर संजीव नगर निवासी मोहम्मद साद को ब्लैकमेल करने वाले नारकोटिक्स के सिपाहियों पर हुई कार्रवाई को लेकर यह बात सामने आई है कि जिम ट्रेनर का कोई दोस्त ग्वालियर डीआईजी सचिन अतुलकर का परिचित था। अतुलकर द्वारा ही इन्दौर पुलिस को सिपाहियों के कारनामों के बारे में बताया गया, जिसके बाद कार्रवाई हुई, अन्यथा जिम ट्रेनरों को नारकोटिक्स के अनुज कुमार यादव, अरूणोदय्र मिश्रा व निजी चालक अजय गरोठिया को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved