img-fluid

Tick-Tok स्टार है ड्रग्स तस्कर गिरोह की पोस्टर गर्ल

December 27, 2020


इंदौर। युवक- युवतियों को ड्रग्स की लत लगाने वाली आंटी उर्फ प्रिंयका जैन के बेटे यश जैन की करीब और गिरोह की पोस्टर गर्ल आफरीन उर्फ तरन्नुम का सोशल मीडिया अकाउंट पुलिस ने चेक किया तो पता लगा कि डेढ़ लाख उसे फालो कर रहे थे, जो कि न उसे फॉलो कर रहे थे बल्कि उसकी दीवानगी में कमेंट्स बाक्स में धड़ल्ले से अपनी मन की बात कर रहे थे। वह टिकटॉक स्टार के रूप में भी जाने जाती है।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक कल रात आफरीन खान के साथी अंकित राय निवासी भंवरकुआ तथा महू के अकमल हिदमी से भी काफी पूछताछ की गई। उन्होंने भी स्वीकार किया की आंटी के बेटे यश जैन जिस पर 20 हजार का इनाम है, ने ही ड्रग्स की तस्करी में लगाया था। डांसर आफरीन खान के बारे में बताया जा रहा है कि यह टीकटाक पर लाईव प्रोग्राम भी करती है। टिकटाक पर इसके डेढ़ लाख फालोवर है।
अतुलकर से लिंक मिली तब बेनकाब हुए सिपाही
जिम ट्रेनर संजीव नगर निवासी मोहम्मद साद को ब्लैकमेल करने वाले नारकोटिक्स के सिपाहियों पर हुई कार्रवाई को लेकर यह बात सामने आई है कि जिम ट्रेनर का कोई दोस्त ग्वालियर डीआईजी सचिन अतुलकर का परिचित था। अतुलकर द्वारा ही इन्दौर पुलिस को सिपाहियों के कारनामों के बारे में बताया गया, जिसके बाद कार्रवाई हुई, अन्यथा जिम ट्रेनरों को नारकोटिक्स के अनुज कुमार यादव, अरूणोदय्र मिश्रा व निजी चालक अजय गरोठिया को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ चुके हैं।

Share:

भाजपा किसानों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती : अखिलेश

Sun Dec 27 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 25 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी प्रदेश के सभी जनपदों में सम्पन्न हुआ। जनजागरण और जनसम्पर्क का यह कार्यक्रम अगले निर्देश तक चलता रहेगा। सुविधानुसार एक दो गांवों का चयन कर समाजवादी किसान घेरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved