• img-fluid

    Tic Pro 3 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानियें कीमत व फीचर

  • October 21, 2020

    आज का युग आ‍धुनिक युग है और इस युग में टैक्‍नोलॉजी का एक महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है । टैक्‍नालॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आविष्‍कार पर आविष्‍कार होते जा रहे हैं । टेक कंपनी Mobvoi ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच Tic Pro 3 GPS को अमेरिका में पेश किया था। अब कंपनी ने इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में क्वालकॉम की Snapdragon Wear 4100 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस नई वॉच को हार्ट-रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर करने वाला सेंसर मिला है। तो आइए जानते हैं Tic Pro 3 GPS की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

    Tic Pro 3 GPS की कीमत

    Tic Pro 3 GPS स्मार्टवॉच की कीमत 29,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक साइट से केवल Shadow ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
    Tic Pro 3 GPS की स्पेसिफिकेशन

    Tic Pro 3 GPS स्मार्टवॉच गूगल Wear OS पर काम करती है। इस शानदार वॉच में 1.4 इंच का एमोलेड Retina डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। साथ ही इस डिवाइस को Snapdragon Wear 4100 प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस वॉच में ऑटोमेटिक-ब्राइटनेस कंट्रोल की सुविधा दी गई है।

    मिलेंगे 10 वर्कआउट मोड्स

    Tic Pro 3 GPS स्मार्टवॉच में TicExercise ऐप दिया गया है, जिसमें रनिंग, इंडोर रनिंग, स्वीमिंग और माउनटेन क्लाइमबिंग जैसे 10 स्पोर्ट मोड्स शामिल हैं। इसके साथ ही इस वॉच को हार्ट-रेट, ब्लड-ऑक्सीजन, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर करने वाले सेंसर्स का सपोर्ट मिला है।

    Tic Pro 3 GPS के अन्य फीचर्स

    अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Tic Pro 3 GPS स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस और NFC दिया है। साथ ही इस वॉच को 577mAh की बैटरी मिली है, जो सिंगल चार्ज में 72 घंटे का बैटरी-बैकअप देती है, जबकि Essential मोड में 45 दिनों का बैटरी-बैकअप प्रदान करती है। वहीं, इस वॉच का वजन 41.9 ग्राम है।

    Tic GTX से उठा पर्दा

    बता दें कि Mobvoi ने अगस्त में Tic GTX को ग्लोबल बाजार में उतारा था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tic GTX स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में 160KB रैम और 16MB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच को RLC8762C चिपसेट मिली है। वहीं, यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।

    कंपनी ने Tic GTX स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट मोड दिए हैं, जिनमें साइकिलिंग, रनिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल और जिमनास्टिक्स जैसे स्पोर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 200mAh की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में पावर-सेविंग मोड और tilt-to-wake फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना हाथ हिलाकर वॉच की स्क्रीन को ऑन करके टाइम चेक कर सकते हैं।

    Share:

    रैपिड टेस्ट की संख्या बढऩे से बढ़े मरीजरोज औसतन 1 हजार मरीजों का हो रहा था टेस्ट, कल 1500 मरीज की टेस्टिंग

    Wed Oct 21 , 2020
    इन्दौर। पिछले कुछ दिनों से सैम्पल की संख्या में कमी आने के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी थी। दरअसल टेस्ट की संख्या घटने से आंकड़ा कम होने लगा था। कल स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्ट की संख्या बढ़ाई और प्रतिदिन से 500 से अधिक टेस्ट बढ़ गए, जिस पर आंकड़ा भी 260 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved