• img-fluid

    निर्वासित तिब्बती संसद और प्रधानमंत्री पद के प्रारंभिक चुनावी नतीजे आठ फरवरी को

  • February 05, 2021

    धर्मशाला। निर्वासित तिब्बती संसद और प्रधानमंत्री (Skyeong) पद के लिए बीते माह हुए चुनाव के प्रारंभिक नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाऐंगे। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के मुख्य चुनाव आयुक्त सहित दो अतिरिक्त चुनाव आयुक्त इन चुनावी नतीजों की आठ फरवरी को सुबह 11 बजे घोषणा करेंगे।



    गौर हो कि मतगणना के शुरूआती रूझानों में प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष रहे पेंपा सेरिंग सबसे आगे रहे थे। उन्होंने पिछली बार भी प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ा था तथा दूसरे स्थान पर रहे थे। उस दौरान डा. लोबसांग सांग्ये प्रधानमंत्री बने थे।

    शुरूआती रूझानों में निर्वासित तिब्बती सरकार की पूर्व गृह मंत्री गेरी डोलमा (Gerry Dolma) जबकि केलसंग दोरजे तीसरे स्थान पर रहे थे। इनके अलावा दोंगचंग नगोदुप, लोबसंग न्यादक, तिब्बती संसद के उपाध्यक्ष आचार्य यशी तथा टशी तोपग्याल भी प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार रहे हैं। वहीं अब आगामी आठ फरवरी को आने वाले प्रारंभिक चुनावी नतीजों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि निर्वासित तिब्बती सरकार का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया : रिपुन बोरा

    Fri Feb 5 , 2021
    गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम (Assam) आगमन कार्यक्रम से ठीक दो दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने असम की जनता के साथ किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved