इंदौर (Indore)। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की दिग्विजय मल्टी में गांजा बेचने और वहां उत्पात मचाने की घटना के बाद पुलिस हर क्षेत्र सक्रिय हो गई है। ऐसा ही एक मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र की गोमा की फैल में सामने आया था, जहां नशेडिय़ों ने परसों रात उत्पात मचाया था और हाथ में तलवार लेकर लोगों में दहशत फैलाई थी। इस मामले में भी क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधि के सामने आक्रोश जताया था। इस पर कल तुकोगंज टीआई वहां पहुंचे और जनसहयोग से वहां पुलिस चौकी तथा कैमरा लगाने की घोषणा की।
शहर एक तरह से नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। गांजा हो या फिर ड्रग्स, शहर में आसानी से उपलब्ध होने लगा है। इसी कारण नाइट कल्चर में नशाखोरी बढ़ रही है, वहीं बस्तियों में भी नशे के कारण रोज विवाद हो रहे हैं। गोमा की फैल में भी इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं। परसों तो उन्होंने हद ही कर दी। हाथों में तलवार लेकर ये नशेड़ी लोगों के घरों के दरवाजे पर मारते रहे। कई लोगों को घरों में बंद कर दिया गया। दूसरे दिन महिलाएं क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा से मिलने पहुंचीं और उनसे कहा कि पुलिस की सख्ती नहीं होने से यहां बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रात में यहां से महिलाओं का निकलना तक दुश्वार हो गया है।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद कल तुकोगंज थाने के टीआई जितेंद्र यादव गोमा की फैल पहुंचे। गोमा की फैल स्थित धर्मशाला में सभी महिलाओं ने इक_ा होकर उन्हें बताया कि किस तरह मोहल्ले में नशेड़ी उत्पात मचाते हैं, जिसके कारण रात को कोई नहीं निकलता। पहाडिय़ा ने कहा कि पुलिस अगर यहां लगातार गश्त करे तो बदमाशों पर लगाम लगाई जा सकती है। इस पर टीआई यादव ने कहा कि अगर लोग मदद करें तो वे गोमा की फैल तिवारी चौक में एक पुलिस चौकी खुलवा देते हैं। जनसहयोग से पुलिस चौकी बनाए जाने पर लोगों ने सहमति दे दी। वहीं क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी बात हुई। ये काम भी जनसहयोग से किया जाएगा। लोगों ने कहा कि इसके बाद भी अगर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को यहां दिन और रात में भेजा जाए तो अपराधियों में खौफ पैदा होगा। पहाडिय़ा ने भी अपनी ओर से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का वादा किया और क्षेत्र से अपराध समाप्त करने की बात कही। बताया जाता है कि कुछ गलियों में अपराध करने की नीयत से रात में बदमाश घूमते हैं, इसलिए यहां रात को आना-जाना एक तरह से बंद हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved