इंदौर। इंदौर में शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने तीन घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी एक टीआई से झड़प भी हुई। टीआई ने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आए।
राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लड़के अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे वकीलों को डंडे से पीटा था।
दोषी पुलिसकर्मियों पर भी एफआईआर की मांग
वकीलों की मांग थी कि पुलिसकर्मियों ने भी साथी वकीलों से मारपीट की। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved