बैतूल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोरोना का नया स्ट्रेन आ जाने से इसकी दहशत और अधिक बढ़ गई है। स्थिति यह है कोरोना की चपेट में आए टीआई और रेंजरकि पड़ोसी प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना के इस नए स्वरूप की वजह से पुन: लाकडाऊन लग चुका है। इसी कोरोना वायरस की चपेट में बैतूल जिले के एक टीआई और एक रेंजर आ गए हैं जिन्हें विभाग ने आराम करने के निर्देश दिए हैं। जबकि अभी तक 35 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को भी एक टीआई कोरोना पाजिटिव हो गए जिन्हें जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक टीआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। वे कुछ दिन पहले महाराष्ट्र यात्रा पर गए थे। पॉजिटिव हुए टीआई ने बताया कि हल्का बुखार और बदन दर्द की शिकायत होने के बाद उन्होंने जब आज सुबह जांच कराई तो उनका सैम्पल पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिले में कुल 4 टीआई, 5 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक समेत 19 आरक्षक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। एसपी ने की सतर्कता बरतने की अपील बैतूल एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि आज पॉजिटिव आये टीआई छुट्टी के दौरान इस वायरस के चपेट में आ गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में कार्यरत कर्मियों के संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है। मोशी रेंज के रेंजर कोरोना पाजिटिव महाराष्ट्र में कोविड-19 के दस्तक से महाराष्ट्र के कई शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह का लॉकडाऊन लगाया गया है। वहीं बैतूल जिले की सीमा क्षेत्र के सटे मोर्शी रेंज के वन कर्मियों पर भी असर दिखाई दे रहा है। मोर्शी वन परिक्षेत्र के रेंजर की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य कर्मचारी के भी पाजिटिव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। दक्षिण वन मंडल के डीएफओ पी.जी. गेब्रियाल ने अपने भी स्वयं का कोरोना टेस्ट कराते हुए सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है । जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी 21 फरवरी को मुलताई एवं मोर्शी रेंज की कार्यशाला आठनेर में आयोजित की गई थी जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक वन कर्मी एवं अधिकारी शामिल हुए जिसके चलते महाराष्ट्र के व्यक्तियों के संपर्क में आने से एक बड़ा संकट छा गया है। डीएफओ श्री गेब्रियाल ने सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के बाद अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उपचार के बाद होम कारेंटाईन होने की सलाह दी है ।