img-fluid

थायराइड के मरीज डाइट में शामिल करें ये पांच फूड्स, कंट्रोल में रहेंगे लक्षण

August 10, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले कुछ सालों में थायराइड (Thyroid) की समस्‍या तेजी से बढ़ी है. खासतौर पर महिलाओं (Women) में तो ये समस्‍या काफी अधिक देखने को मिल रही है. इसकी वजह तेजी से वजन का बढ़ना (Rapid weight gain) या हार्मोनल बदलाव (Hormonal changes) कहा जा सकता है. बता दें कि थायराइड दो तरह के होते हैं, पहला है हाइपरथायराइडिज्म (Hyperthyroidism) और दूसरा है हाइपोथायराइड (Hypothyroid)।


नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मुताबिक, शरीर में थायराइट हार्मोन के बेहतर बैलेंस के लिए या बेहतर प्रोडक्‍शन के लिए आयोडीन की काफी जरूरत होती है. अगर आप वेजिटेरियन या वेगन हैं तो शरीर में आयोडीन इंटेक कम हो सकता है. ऐसे में आपको अपनी डाइट का खास ख्‍याल रखना पड़ सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप थायराइड की समस्‍या को दूर रखने के लिए डाइट में किन चीजों को शामिल जरूर करें।

थायराइड कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
दही
एनएचए के मुताबिक, डेयरी प्रोडक्‍ट खासतौर पर दही काफी मात्रा में आयोडीन की कमी को दूर कर सकता है. अगर आप एक कप दही खाएं तो यह 85एमसीजी आयो‍डीन की कमी को पूरा कर सकता है. जो 50 प्रतिशत डेली इंटेक है।

अंडा
अगर आप रोज एक बड़ा अंडा खाएं तो यह डेली आयोडीन इंटेक का 16 प्रतिशत कमी दूर कर सकता है. इस तरह अंडा थायराइट की परेशानी को दूर करने के लिए सुपर फूड कहा जा सकता है।

बेरीज
थायराइट को बैलेंस रखने के लिए आयो‍डीन के साथ साथ सेलेनियम, विटामिन डी की भी जरूरत पड़ती है. इसके अलावा एंटीऑक्‍सीडेंट भी काफी जरूरी होता है जो तरह तरह के बेरीज में पाया जाता है।

गोभी और ब्रोकली
शोधों में पाया गया है कि गोभी फैमिली की सब्जियां, जैसे ब्रोकली, गोभी, कैबेज, चाइनीज पत्‍तागोभी आदि थायराइड बैलेंस के लिए काफी फायदेमंद हैं।

मीट, चिकन, फिश
अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो आप मीट, चिकन, फिश सीफूड आदि को डाइट में शामिल कर थायराइड की समस्‍या को दूर कर सकते हैं. इनमें मौजूद न्‍यूट्रिशन मसलन, जिंक, ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि आपको हेल्‍दी रखने में मदद करते हैं।

Share:

पेरिस ओलंपिक में अमन सेहरावत ने जीता कांस्य पदक, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी बधाई

Sat Aug 10 , 2024
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय पहलवान अमन सहरावत (Indian wrestler Aman Sehrawat) ने कुश्ती में कांस्य पदक (Bronze medal in wrestling) जीता। अमन ने शुक्रवार को कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज (Darian Toi Cruise) को 13-5 के अंतर से हराया। इससे पहले, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved