• img-fluid

    10 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

  • May 06, 2022

    • खजुराहो-नौगांव में झुलसाने वाली गर्मी जारी

    भोपाल। मध्य प्रदेश में बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से हल्की राहत दे दी। जहां, अब तक लोग गर्मी से बेहाल थे, तो वहीं, बारिश और तेज हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है। एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि एक सप्ताह बाद फिर तापमान में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

    



    बुधवार को रीवा संभाग के कुछ जिलों, भिंड, अनूपपुर, कटनी में बारिश दर्ज की गई। सीधी में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शेष संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने 6 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और पारे में गिरावट के आसार व्यक्त किए हैं। बुधवार को नौंगाव और खजुराहो में सबसे ज्यादा 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पन्ना, अनूपपुर, सागर,टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और सिवनी में गरज, बिजली, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट है। वहीं, आने वाले पांच दिनों के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की आशंका है। वहीं, राजगढ़ में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

    Share:

    बड़ी कंपनी की भूल के कारण डीलर्स को भरना पड़ रहा लाखों का कर

    Fri May 6 , 2022
    जीएसटी के आईटीसी की विसंगति आईटीसी न मिलने से गड़बड़ा रहा है कैश भोपाल। जीएसटी में बड़े सप्लायर द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट न भरने के कारण छोटे डीलर्स को लाखों का टैक्स चुकाना पड़ रहा है। आईटीसी न मिलने से कैश फ्लो भी गड़बड़ा रहा है। इस तरह की समस्या व्यापारिक संगठन और कर सलाहकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved