भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह श्योपुर जिले के खाद्य अधिकारी (डीएसओ) को सस्पेंड कर दिया। समीक्षा बैठक में राशन वितरण से जुड़ी गलत जानकारी देने पर मुख्यमंत्री ने जिला खाद्य अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने सुबह 7 बजे श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली। वर्चुअल मीटिंग में अधिकारियों से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं पर टू द पॉइंट बात की। मुख्यमंत्री ने खाद्य अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही कहा कि काम के बदले दाम मांगने वालों को नौकरी से बाहर करो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर जिले की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर पूछा कि राशन आपके ग्राम के तहत 4 गाडिय़ां संचालित हैं, मेरे पास जो शिकायतें हैं, उनमें उचित मूल्य की दुकान नियमित नहीं खुल रहीं? कलेक्टर ने बताया कि राशन वितरण मामले में लापरवाही के मामले में 11 एफआईआर की गई हैं। पेनाल्टी भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी पर भी कार्रवाई करो। इसको बहुत गंभीरता से लो। राशन में गड़बड़ करने वाले को हम नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने डीएसओ को गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर फटकार लगाते हुए कहा कि मैं अभी सस्पेंड करता हूं।
राशन वितरण में गड़बड़ी पर तीसरे खाद्य अफसर पर गाज
मुख्यमंत्री ने पांच दिन के भीतर तीसरे जिला खाद्य अधिकारी को निलंबित किया है। इससे पहले 23 सितंबर को डिंडौरी के खाद्य अधिकारी टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड किया था। समय रहते पात्र लोगों के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्ड नहीं बनने पर डीएसओ टीकाराम पर मुख्यमंत्री पर नाराज हुए थे। 25 सितंबर को सीएम ने जिला खाद्य अधिकारी झाबुआ एमके त्यागी को जिले से हटाने और उनके खिलाफ सरकारी काम में लापरवाही की जांच के निर्देश दिए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved