img-fluid

‘गलत फैसले के जरिए साल 2018 में…’, ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

August 12, 2024

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षाबंधन उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस की सरकार को भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा कि साल 2020 में गलत फैसले पर भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया गया.

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “जो सरकार गलत फैसले के जरिए साल 2018 में बनी थी, उसे साल 2020 में उखाड़ फेंक दिया गया.” उन्होंने कहा, “भ्रष्ट और अराजक सरकार के मध्य प्रदेश से चले जाने के बाद अब एक करोड़ 42 लाख लाडली बहनों को लाभ मिल रहा है.”


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दावा किया कि “मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार युवा, किसान, व्यापारी, महिला सभी के लिए फायदेमंद साबित हुई है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ दिए गए उनके बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.”

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि मध्य प्रदेश में करोड़ जनता ने साल 2018 में कांग्रेस की सरकार को बनाया था.

मुकेश नायक ने कहा, “कुछ लोगों ने पार्टी से गद्दारी कर जनता के जरिये चुनी गई कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया. ऐसे लोगों ने केवल कांग्रेस को ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की जनता को भी धोखा दिया है.”

गुना सांसद और केंद्र में कैबिनेट मंत्री सिंधिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा, “कई दशक तक कांग्रेस से राजनीति करने वाले ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में चले गए. ऐसे लोगों के बयानों का कांग्रेस की नजर में कोई महत्व नहीं है.”

Share:

हाईवे कोई पार्किंग की जगह नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को आंशिक रूप से खोलने का दिया आदेश

Mon Aug 12 , 2024
नई दिल्ली। शंभू बॉर्डर को खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए एक हफ्ते के भीतर शंभू बॉर्डर को आंशिक रूप से खोलने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईवे कोई पार्किंग की जगह नहीं हैं। हरियाणा सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved