आष्टा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेम कुंवर मेवाडा उपाध्यक्ष श्रीमती सिद्धिका र्बी के मार्गदर्शन एव मु य नगर पालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया के आदेशानुसार एवम् सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी एंड सर्विसेस की टीम के द्वारा वार्ड नंबर 14 मैं सब्जी मंडी के व्यापारियों को पॉलीथिन प्रतिबंध और कचरे के प्रति समझाया गया पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया की पॉलिथीन से हमें और हमारे जीवन पर बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ता है पॉलिथीन से मवेशियों की जान का खतरा बना रहता है पॉलिथीन की वजह से हमारे शहर की नालिया जाम हो जाती है जिससे कि गंदा पानी रोड के ऊपर बहने लगता है इससे हमारे शहर में गंदगी दिखाई देती है 100 माइक्रोन से कम वाली पॉलिथीन को पूर्ण रुप से बंद किया गया है हमें अपने शहर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाना है हमें पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना है पॉलिथीन की जगह पर कपड़े से बने झोले का उपयोग करना है।
इस प्रकार सब्जी मंडी के व्यापारी संघ को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जिसमें बताया गया कि अपनी.अपनी दुकानों के ऊपर दो डस्टबिन रखें नीला कलर के डस्टबिन सूखा कचरा डालें और हरे कलर के डस्टबिन में गीला कचरा डालें गीले कचरे से कंपोस्टिंग से बने खाद के बारे में बताया कि आप अपने घर पर भी गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग खाद बना सकते हैं जोकि छोटे.छोटे पेड़ पौधों में वह खाद लाभदायक होता है हमें मंडी परिसर में स्वच्छता बनाए रखना है और स्वच्छता बनाए रखना हमारा कर्तव्य है जिससे कि हमारा आष्टा शहर स्वच्छए स्वस्थ और सुंदर बना रहे हमारे आसपास के स्थान को भी स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें स इस अवसर नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी मनीष श्रीवास्तव एव सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी की टीम ज्ञान सिंह बामनिया, मोह मद अकबर अंसारी, देवराज, लीलाधर मालवीय सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष जुबेर राइन बाबूलाल कुशवाह विनोद कुशवाह हंसराज कुशवाह मोहन कुशवाह नरेंद्र कुशवाह रमेश मनीष कुशवाह राहुल कुशवाह पवन बागवान दीपसिंह पन्नालाल गणेश रघुनंदन चंदरसिंह भेरु लाल अजय कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved