साउथैम्पटन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथैम्टन में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला रोमांचक रहा। इस मैच में इंग्लैंड दो रन से आस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। डेविड मलान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
साउथैम्टन में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान (66 रन) और जॉस बटलर (44 रन) की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। आज इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज जॉस बटलर, डेविड मलान, क्रिस जॉर्डन ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर, रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत मिली। डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़ लिए। तभी 11वें ओवर में आर्चर की गेंद पर अरोन फिंच जॉर्डन को कैच दे बैठे। फिंच के आउट होने पर स्टिवन स्मिथ पिच पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने वॉर्नर के साथ मिलकर स्कोर को 124 पर पहुंचा दिया। तभी स्मिथ 18 रन के निजी स्कोर पर राशिद की गेंद पर बेयरस्टो को कैच दे बैठे। तब टीम का स्टोर 14.2 ओरव में 124 पर दो विकेट था।
इसके बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। थोड़ी थोड़ी देर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरते रहे और आखिर में टीम 2 रन से मैच हार गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन वॉर्नर ने 58 रन, फिंच ने 46 रन, स्मिथ ने 18 रन और मार्कस स्टोइनिस ने नॉट आउट रहते हुए 23 रन बनाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर और राशिद ने 2-2 विकेट लिए। जबकि मार्क वुड को एक विकेट मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved