जबलपुर। शहर के तीन युवकों की सागर में मौत हो गई। दरअसल तीनों युवक मोटर साइकिल से सागर जा रहे थे, रास्ते में बम्होरी तिराहे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। हादसा बीती रात घटित हुआ, जिसके बाद तीनों के शव आज मंगलवार को शहर पहुंचे, जहां उनका पीएम कराया गया। वहीं उक्त घटना के बाद मृतकों के परिजनों में पहाड़ टूट पड़ा, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी अनुसार गढ़ा पिसनहारी निवासी 35 वर्षीय शरद कुमार बेन, 45 लल्लू बेन व 40 वर्षीय लालसाहब बाल्मीक बाईक में सवार होकर सोमवार शाम सागर के लिये निकले थे। जैसे ही रात करीब 10 बजे वह बम्होरी तिराहे पर पहुंचे, उसी समय अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक व तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए पीछे से उनकी बाईक में टक्कर मार दी।
जिससे तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और तीनों को हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटे आ गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तीनों को बम्होरी के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर सिविल लाईन पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही युवकों के शवों को जबलपुर पहुंचाते हुए गढ़ा थाने को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आज सुबह जबलपुर मेडिकल में तीनों मृतकों का पीएम कराते हुए गढ़ा पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved