इन्दौर। सत्यसांई चौराहे के पास कल रात तेज गति से आती एक कार के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक जितेंद्र पिता नरवरसिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी मुकुंद और नीरज घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर ली। विजय नगर पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग शराब पिए हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर खुडैल क्षेत्र के नेमावर फाटे पर परसों रात सडक़ हादसे में घायल हुए ग्रामीण सैय्यद पिता अनवर निवासी दयालनगर खुडैल की मौत हो गई। उसे रफ्तार से दौड़ रही एक चार्टर्ड बस ने चपेट में लिया था। घटना के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने बस में तोडफ़ोड़ करते हुए चालक को जमकर पीटा था। एक हादसा राऊ में भी हुआ, जिसमें तीसरी मंजिल से गिरने के चलते एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम गोविंद निवासी गुरुकुल कॉलोनी राऊ है।
वह वेयर हाउस में काम करता था। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल से अनियंत्रित होकर वह गिर गया था, जिसमें उसे गंभीर चोटे आई और उसकी मौत हो गई। युवक मूल रूप से मंडला का रहने वाला है। उसके परिजनों को घटना के बारे में जानकरी दे दी गई है। धार रोड पर भी बाइक सवार को टक्कर मारने वाले लापरवाही पिकअप वाहन चालक के खिलाफ चंदननगर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है कि हादसे के पीछे की वजह क्या थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved