उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria of Madhya Pradesh) जिले से एक बड़ी खबर आई है। जिले के ग्राम बड़छड़ में गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे एक तीन साल का बच्चा बोरवेल (baby borewell) के 40 फीट गहरे खुले गड्ढे में गिर गया। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़छड़ निवासी संतोष उर्फ राम भरोसा दुबे का तीन वर्षीय बेटा गौरव गुरुवार को सुबह करीब 11.00 बजे खेलते-खेलते बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया। जानकारी मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और बच्चे को बचाने की कोशिश में जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल बच्चे को बचान का प्रयास किया जा रहा है।
मामले में उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही टीम मौके पर पहुंच जाएगी। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved